Advertisement
संतकबीरनगरउतर प्रदेश

प्रेम रंजन सिंह ने नवागत जिलाधिकारी संत कबीर नगर के पद पर ग्रहण किया कार्यभार, जानिए इनके बारे में

  • जन-कल्याणकारी योजनाओं का आच्छादन एवं जनसमस्याओं का समयबद्ध निस्तारण सर्वोच्च प्राथमिकता-डीएम।

संत कबीर नगर । जनपद के नवागत जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने सोमवार को पूर्वांन्ह कलेक्ट्रेट स्थित कोषागार पहॅुंचकर डबल लॉक में जरूरी अभिलेखों पर हस्ताक्षर कर जिलाधिकारी संत कबीर नगर के पद का कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि/रा) मनोज कुमार सिंह एवं वरिष्ठ कोषाधिकारी जगनारायण झा उपस्थित रहें।

नवागत जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह यू0पी0 कैडर के 2014 बैंच के आईएएस अधिकारी हैं। इससे पहले वे 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी भी रह चुके हैं। कार्यभार ग्रहण करने के उपरान्त उन्होंने मीडिया बन्धुओं से मुखातिब होते हुए बताया कि वे बिहार के औरंगाबाद जिले के मूल निवासी है, गोरखपुर से प्रारम्भिक शिक्षा लेने के बाद आगे की उपाधियां उन्होंने इंजीनियरिंग क्षेत्र में हासिल किया है। उन्होंने बताया कि इससे पहले वे गाजियाबाद में उप जिलाधिकारी, जनपद उन्नाव एवं प्रयागराज में मुख्य विकास अधिकारी तथा जनपद अलीगढ़ एवं गोरखपुर में विकास प्राधिकरण के वी0सी0 के रूप में कार्य कर चुके है।

Advertisement

मीडिया द्वारा जनपद में जिलाधिकारी के रूप में उनकी प्राथमिकताएं पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि शासन की नीतियों का धरातल पर क्रियान्वयन करना, सरकार की जन-कल्याणकारी एवं विकास परक योजनाओं/कार्यक्रमों को जमीनी स्तर पर लागू करना तथा आम जनता की समस्याओं को सुनना और उसका समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी सदर अजय कुमार त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी मेंहदावल योगेश्वर सिंह, उप जिलाधिकारी धनघटा रविन्द्र कुमार, अपर उप जिलाधिकारी रमेश चन्द्र, पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर अंशुमान मिश्र, जिला आबकारी अधिकारी आर0पी0 तिवारी, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका सुरेश कुमार मौर्य, ओ0एस0डी0 बलदाऊ शर्मा, ई0डी0एम0 राकेश कुमार, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित कलेक्ट्रेट परिसर के अधिकारी एवं कर्मचारी आदि उपस्थित रहें।

Advertisement

Related posts

राजस्थान की गहलोत सरकार पर मायावती ने साधा निशाना, कहा चुनाव आने पर 500 ₹ गैस 100 यूनिट फ्री बिजली की घोषणा जनता के साथ छलावा

Sayeed Pathan

“यातायात जागरुकता” “माह नवम्बर” में आज, यातायात नियमों के पालन करने के लिए “वाहन चालकों” को किया गया जागरूक

Sayeed Pathan

टीकाकरण व गर्भवती की जांच के साथ हुआ गर्भ निरोधक का वितरण

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!