Advertisement
अपराधउतर प्रदेशसंतकबीरनगर

संतकबीरनगर के जोगीडीहा गांव में हुई हत्या का पर्दाफाश, घटना में सम्मिलित अभियुक्त आला कत्ल चाकू व मृतक की मोबाइल के साथ गिरफ्तार

संतकबीरनगर । जिले बखिरा थाना अंतर्गत ग्राम जोगिडीहा में हुईं हत्या का पुलिस ने पर्दाफाश किया है, आरोपी अभियुक्त को गिरफ्तार  करते हुए उसके पास से आला कत्ल चाकू और मृतक का मोबाइल बरामद किया है ।

दिनांक 22.11.2022 को वादी  रजई निषाद पुत्र दुधई निवासी हटवा थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर द्वारा थाना स्थानीय पर सूचना दिया गया कि मेरा लड़का विश्वमोहन उम्र करीब 23 वर्ष दिनांक 20.11.2022 को शाम करीब 06.00 बजे घर से निकला था, जिसको बहुत तलाश किया गया वह नहीं मिला आज दिनांक 22.11.2022 को समय करीब 01.00 बजे दोपहर में लोगों द्वारा सूचना मिली कि जोगीडीहा गांव के सीवान के खेत में पुवाल में एक व्यक्ति की लाश पड़ी है, जिसे देखने पर पता चला कि वह लाश मेरे बेटे की ही है, जिसका अज्ञात व्यक्ति द्वारा गला रेतकर हत्या कर दिया गया है । घटना के संबंध में थाना बखिरा पर मु0अ0सं0 374 / 2022 धारा 302 / 201 भादवि पंजीकृत किया* गया था । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा घटना के त्वरित अनावरण हेतु थाना बखिरा, एसओजी व सर्विलांस टीम को निर्देशित किया गया था ।

Advertisement

अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर अखिल कुमार पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र, बस्ती आर0के0 भारद्वाज के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर  सोनम कुमार के मार्गदर्शन, अपर पुलिस अधीक्षक  संतोष कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी मेहदावल  राजीव कुमार यादव के पर्यवेक्षण में जनपद संतकबीरनगर मे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक थाना बखिरा अनिल कुमार सिंह,  प्रभारी एसओजी  धर्मेन्द्र सिंह वसर्विलांस सेल की संयुक्त टीम द्वारा आज दिनॉक 25.11.2022 को समय 12.30 बजे हटवा गांव के पास से स्थित भट्ठे के पास से उक्त घटना में संलिप्त अभियुक्त अरविन्द पुत्र मतई निवासी हटवा थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार कर लिया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
अभियुक्त अरविन्द पुत्र मतई निवासी हटवा थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर

बरामदगीः-
1-आलाकत्ल 01 अदद चाकू ।
2-मृतक का मोबाइल (अभियुक्त के पास से ) ।

Advertisement

घटना के संबंध में पंजीकृत अभियोगः-
मु0अ0सं0 374 / 2022 धारा 302 / 201 भादवि व 4 / 25 शस्त्र अधिनियम थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर ।

संक्षिप्त विवरण- पूंछताछ में अभियुक्त अरविन्द उपरोक्त द्वारा बताया गया कि साहब दिनांक 20.11.2022 को बढ़या गांव में प्रदीप का मकान बनाने का काम हो रहा था. वहीं पर मैं व मृतक विश्वमोहन मजदूरी का कार्य कर रहे थे, मेरे व उसके बीच मजदूरी के निर्धारण को लेकर कहासुनी हो गई थी । यह बात वहीं खत्म हो गई थी उसी दिन शाम को काम खत्म होने के बाद मैं घरेलू सामान खरीदकर अपने घर पर जा रहा था, सिहटीकर बाजार के पास विश्वमोहन का भाई रामउजागिर और चचेरा भाई लालजी दिखाई पड़े विश्वमोहन भी वहीं पर मौजूद था, विश्वमोहन ने अपने भाई को 200 रु0 भी दिया व दोनों वहां से चले गये, विश्वमोहन वहीं ठेके की दुकान से शराब खरीदकर पी लिया व मेरे साथ ही गांव की तरफ चल दिया कुछ दूर जाने के बाद कहासुनी करने लगा व मुझे एक थप्पड़ मार कर बहुत तेजी से खेत से होते हुए जोगीडीहा सीवान की तरफ भागने लगा मैंने उसको दौड़ा लिया । वह खेत में रखे पुवाल के पास गिर गया जिसे मैने पकड़कर सीमेन्ट की बोरी काटने के लिए अपने पास रखी चाकू से विश्वमोहन का मुंह पकड़कर ऊपर उठाते हुए गला रेत कर काट दिया गया जिससे उसको बहुत तेजी से खून गिरने लगा । गला रेतते समय चाकू टूट गया था मुझे संदेह हुआ कि पता नही यह मरेगा कि नही तुरंत उसे पलटकर चाकू की मुठिया से टूटे हुए फल से उसका पेट चीरने का प्रयास करने लगा और ताबड़तोड़ हाथ में पहने हुए कड़े से उसके सर पर मारने लगा थोड़ी देर बाद जब वह शांत हो गया तब मुझे विश्वास हो गया कि वह मर गया है फिर यह सोचकर उसके मोबाइल में मेरा फोटो व आवाज रिकार्ड न हो गया हो उसके जेब से मोबाइल निकाल कर अपने पास रख लिया और टूटे हुए चाकू के दोनों टुकड़ों को कुछ दुरी पर झाड़ी में ले जाकर छिपा दिया व मोबाइल को साथ लेकर अपने घर चला आया । मेरे पहने हुए टी-शर्ट व कड़े पर विश्वमोहन के खून का छीटा लगा था जिसके जल्दी जल्दी धो दिया । मेरे पास विश्वमोहन का जो मोबाइल था उससे डर था कि मैं पकड़ा जा सकता हूँ, जिसे आज नदी या ताबाल में फेकने जा रहा था ।

Advertisement

गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरणः-
1-थाना बखिरा- प्रभारी निरीक्षक थाना बखिरा अनिल कुमार सिंह, उ0नि0  जितेन्द्र कुमार सिंह, कां0 मनीष यादव, कां0 अंगद यादव, कां0 पंकज शाहु, कां0 प्रवीण कुमार गौड़, कां0 संतोष गुप्ता ।
2-प्रभारी एसओजी  धर्मेन्द्र सिंह, हे0 कां0 विनोद यादव, कां0 मनोज कुशवाहा, कां0 रमेश यादव, कां0 ऋषिवेद तिवारी, कां0 मुनीर अहमद, कां0 अभिषेक सिंह ।

सर्विलांस टीमः- कां0 मनीष गुप्ता ।

Advertisement

Related posts

स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबन्धन, मोहर्रम के दृष्टिगत थाना महुली पर संभ्रांत व्यक्तियों के साथ पीस कमेटी की मीटिंग का किया गया आयोजन

Sayeed Pathan

जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सन्तकबीरनगर पुलिस द्वारा किये गये सराहनीय कार्य

Sayeed Pathan

क्रय केंद्रों पर धान बिक्री के लिए इस पोर्टल पर पंजीकरण कराना अनिवार्य

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!