Advertisement
संतकबीरनगर

मासिक समीक्षा बैठक: डीएम ने विभागीय अधिकारियों को, योजनाओं के गुणवत्तापूर्ण संचालन एवं निर्माण कार्यो में प्रगति की, निरन्तर मॉनिटरिंग करते रहने के दिये निर्देश

  • डीएम की अध्यक्षता में विकास कार्यो की समीक्षा बैठक हुई आयोजित

संत कबीर नगर । अधिकारीगण अनिवार्य रूप से विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन में प्रगति की मॉनीटरिंग करते रहें। निर्माण कार्यो में गुणवत्ता एवं लाभार्थीपरक योजनाओं में प्रगति सुनिश्चित करने हेतु आवश्यकतानुसार स्थलीय निरीक्षण/भ्रमण किया जाए और किसी भी स्तर पर समस्या अथवा असंतोष की स्थिति में विभागीय समन्वयता स्थापित करते हुए ससमय उसका निस्तारण करा दिया जाए।

उक्त आशय का निर्देश जिलाधिकारी संदीप कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यो, निर्माण कार्यो, लाभार्थीपरक योजनाओं, स्वास्थ्य कार्यक्रमों आदि के मासिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिया। समीक्षा बैठक में अधूरे निर्माण कार्यो को गुणवत्तापरक ढंग से ससमय पूर्ण कराने का निर्देश सम्बंधित विभागों/कार्यदायी संस्थाओं को देते हुए जिलाधिकारी संदीप कुमार ने निर्माण कार्यो के दौरान किसी भी स्तर पर आ रही समस्या के बारे में पूछताछ एवं जानकारी प्राप्त करते हुए उसके अविलम्ब निस्तारण हेतु सम्बंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

Advertisement

समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के तहत जनपद में शत-प्रतिशत पात्र परिवारों को आयुष्मान गोल्डेन कार्ड से आच्छादित किये जाने की दिशा में गुणात्मक तेजी लाते हुए तत्काल गोल्डन कार्ड बनाने का निर्देश सभी खण्ड विकास अधिकारियों व सम्बंधित एम0ओ0वाई0सी0 को दिये।

जिलाधिकारी ने खराब प्रदर्शन/प्रगति दर्शाने वाले खण्ड विकास अधिकारियों एवं एम0ओ0वाई0सी0 के विरूद्ध कार्यवाही प्रस्तावित करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने सम्बंधित विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आपसी समन्वयता के साथ गोल्डन कार्ड बनाने में प्रगति दर्शाते हुए शत-प्रतिशत पात्र परिवारों का गोल्डन कार्ड बनाये जाने का निर्देश दिया और कहा कि गोल्डन कार्डधारकों को इससे मिलने वाली चिकित्सीय सुविधाओं के बारे में भी उन्हें जागरूक किया जाए।

Advertisement

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा कायाकल्प योजना के तहत विद्यालयों में निर्धारित पैरामीटरर्स पर कराये गये कार्यो की भी गहन समीक्षा की गयी। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित सभी सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया कि कायाकल्प योजना के तहत संतृप्ति एवं असंतृप्ति विद्यालयों की सूची निर्धारित प्रारूप पर उपलब्ध कराते हुए विद्यालयों को संतृप्ति किया जाना सुनिश्चित किया जाए।
समीक्षा के दौरान जनपद में नई सड़कों का निर्माण बिन्दु पर बताया गया कि 23 के सापेक्ष 10 सड़कों का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है शेष को प्रगति एवं गुणवत्तापूर्ण तरीके से समय सीमा के अन्दर पूर्ण कराने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के समीक्षा के दौरान बताया गया कि 02 सड़कों का निर्माण कार्य प्रगति पर है इसमें गुणवत्ता का विशेष ध्यान देने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया।

जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं द्वारा कराये जा रहें निर्माण कार्यो में गुणवत्ता एवं प्रगति की समीक्षा के दौरान राजकीय निर्माण निगम द्वारा पौली एवं बेलहर कला में चिकित्सालयों के भवन निर्माण का कार्य सहित अन्य कार्यो को अविलम्ब पूर्ण कराते हुए हैण्ड ओवर कराने के निर्देश दिये।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान चिकित्सालयों में चिकित्सकों एवं दवाओं की उपलब्धता सहित स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं जैसे-एम्बुलेंस 108,102 की कार्यप्रणाली, टीकाकरण, परिवार नियोजन, गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण, संस्थागत प्रसव, जननी सुरक्षा योजना, स्वास्थ्य कार्यकत्रियों का भुगतान आदि की विस्तृत समीक्षा की गयी।

Advertisement

समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों द्वारा लक्ष्य के सापेक्ष कार्यो में प्रगति की आकड़ेवार जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यकतानुसार दिशा निर्देश दिये। बैठक में विद्युत विभाग, उद्योग विभाग, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, फसल बीमा योजना, सामुदायिक शौचालयों का निर्माण, पंचायत भवन का निर्माण, प्रधानमंत्री आवास शहरी/ग्रामीण, मुख्यमंत्री आवास योजना, स्वंय सहायता समूहो का गठन, मनरेगा के तहत कराये जा रहें कार्यो की स्थिति एवं प्रगति, स्वच्छ भारत मिशन, लाभार्थीपरक योजनाओं में, आधार सीडिंग कार्य की प्रगति, मत्स्य पालन, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल मिशन, सामुहिक विवाह योजना, पेशन योजनाओं में भुगतान की स्थिति एवं नये आवेदकों की स्थिति, छात्रवृत्ति योजना, कन्या सुमंगला योजना, महिला कल्याण, दिव्यांग विभाग, कौशल विकास मिशन, श्रमिको का पंजीकरण, रोजगार सृजन कार्यक्रम, सिचाई, पी0डब्लू0डी0 आदि विभागो द्वारा संचालित योजनाओं/निर्माण कार्यो की विस्तृत समीक्षा की गयी।

जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान राज्य पोषण मिशन के अन्तर्गत स्वास्थ्य एवं पोषण की विभिन्न गतिविधियों के अनुश्रवण हेतु गठित जिला पोषण समिति के कार्यो एवं योजनाओं में प्रगति की समीक्षा सम्बंधित विभागीय अधिकारी से विभिन्न बिन्दुओं पर पूछताछ एवं जानकारी प्राप्त करते हुए किया। उन्होंने जनपद में कुपोषित एवं अतिकुपोषित बच्चों सहित गर्भवती महिलाओं एवं किशोरियों को पुष्टाहार, आयरन की गोली एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं को मुहैया कराते हुए उनके स्वास्थ्य में सुधार एवं कुपोषण से बाहर निकालने की दिशा में विशेष प्रयास करने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी सहित जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं सभी सीडीपीओ को दिये।

Advertisement

जिलाधिकारी ने कहा कि अधिकारीगण ग्रामीण स्तर पर कार्यरत आगनवाड़ी कार्यकत्रियों, आशाओं एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के माध्यम से गॉवों में पुष्टाहार सहित स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गयी निःशुल्क दवाओं के सेवन के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ पौष्टिक आहार खाने के प्रति भी उन्हें शिक्षित और जागरूक करें।

समीक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अनिरूद्ध कुुमार सिंह, डी0सी0 मनरेगा जीशान रिजवी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नागेन्द्र सिंह, पी0डी0 संजय नायक, डिप्टी सीएमओ0 डा0 ओ0पी0 चतुर्वेदी, उप कृषि निदेशक लोकन्द्र सिंह, जिला कृषि अधिकारी पी0सी0 विश्वकर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी महेन्द्र कुमार, उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी चन्द्रशेखर यादव, जिला पूर्ति अधिकारी राजीव शुक्ल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी, जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी प्रियंका यादव सहित जनपद के अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण एवं खण्ड विकास अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Advertisement

 

Advertisement

Related posts

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के वरिष्ठ नेता अब्दुल हक़ के निधन पर, संतकबीरनगर भाजपा कार्यकर्ताओं व परिजनों में शोक की लहर

Sayeed Pathan

कृषि उत्पादन आयुक्त ने सूखे से प्रभावित किसानों के धान की फसल का किया स्थलीय निरीक्षण, सरकार द्वारा हर सम्भव सहायता का दिया आश्वासन

Sayeed Pathan

संतकबीरनगर में बालूशासन पशु बाजार का मंत्रोच्चारण व फीता काटकर किया गया शुभारंभ

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!