संतकबीरनगर

भारतीय किसान यूनियन ने जजेज़ कालोनी के लिए मलोरना में आवंटित हो रही भूमि को, निरस्त करने के लिए डीएम को दिया ज्ञापन

संतकबीरनगर । कृषि योग्य भूमि का आवंटन कर जजेज़ कालोनी बनाये जाने को लेकर ग्रामीणों/ किसानों ने मंगलवार को किसान यूनियन संतकबीरनगर के बैनर तले डीएम को ज्ञापन सौंपा है,ज्ञापन में किसानो ने प्रस्तावित भूमि के आवंटन को निरस्त करने की मांग की है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार संतकबीरनगर के ग्राम मलोरना में जजेज़ कालोनी के निर्माण के लिए किसानों की उपजाऊ भूमि चिन्हित की जा रही है, इसकी जानकारी मिलने पर मलोरना के किसान और ग्रामीण परेशान हैं, ग्रामीण किसानो ने डीएम को ज्ञापन देकर भूमि आवंटन को निरस्त कराए जाने की मांग की है,
किसानों/ग्रामीणों ने भाकियू संतकबीरनगर के नेतृव में ज्ञापन देकर आरोप लगाया है कि,बिना किसानों की मर्जी के भूमि का आवंटन किया जा रहा है,जो किसानों के साथ अन्याय है।
भाकियू ने डीएम को दिए ज्ञापन में बताया है कि अगर किसानों की उपजाऊ भूमि को आवंटित कर जजेज़ कालोनी का निर्माण होता है तो किसान भूमि हीन हो जाएंगे और परिवार का भरण पोषण खतरे में पड़ जायेगा, इसलिए किसानों ग्रामीणों के हित में प्रस्तावित भूमि को निरस्त किया जाए ।
इस दौरान सुभाष चन्द्र किसान,पं.जनार्दन मिश्रा, रमाशंकर यादव, रामजी यादव,हरिहर यादव,फूलचंद चौधरी, चंद्रशेखर चौधरी, रामप्रसाद गौड़,करम हुसेन, सुग्रीम चौधरी, रामसागर चौधरी,उपस्थित रहे ।

Advertisement

Related posts

10 टीकाकरण केन्‍द्रों के 24 बूथों पर 11 को होगा दूसरा ड्राई रन

Sayeed Pathan

संतकबीर नगर के शिक्षित बेरोजगारों को, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत मिलेगा 25 लाख रुपए तक ऋण, ऐसे इस लिंक पर करें ऑनलाइन आवेदन

Sayeed Pathan

समाजवादी पार्टी ने तीसरी बार “रमेश चंद्र यादव” को बनाया खलीलाबाद विधानसभा प्रभारी

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!