Advertisement
अपराधब्रेकिंग न्यूज़

प्रधान डाकघर लाकर तोड़कर चोरी करने वाले 2 शातिर अभियुक्तों को कोतवाली नगर पुलिस ने किया गिरफ्तार

 बाराबंकी उत्तर प्रदेश । दिनांक 25.09.2019 को वादी राजीव कुमार दीक्षित पुत्र मंशाराम दीक्षित निवासी बाल बिहार कालोनी थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी ने कोतवाली नगर पर सूचना दिया कि मै प्रधान डाकघर में कार्यरत हूं, समय लगभग 01.35 बजे काउंटर के पीछे लंच कर रहा था तभी अचानक श्री आनंद कुमार रस्तोगी (सी.पी.ग्रुप डी) प्रधान डाकघर बाराबंकी की तेज आवाज सुनाई दी तो काउंटर के पास आकर देखा तो दो लोग चोरी की नियत से ताला तोड़कर काउंटर खोल रहे थे। शोरगुल मचाते हुए मौके पर दोनों व्यक्तियों को पकड़ कर कोतवाली नगर लाया गया।
थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा प्रधान डाक घर में चोरी करते हुए गिरफ्तार किये गये अभियुक्तगण ने अपना नाम 1. जोगन पुत्र गोविंद निवासी चिन्चुरा चन्दन नगर हुगली (पश्चिम बंगाल), 2. सूर्या मोदलियार पुत्र मुस्वामी मोदलियार निवासी बड़ेल गली कटा नियर शीतला मन्दिर हुगली (पश्चिम बंगाल) बताया गया। पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्तगण द्वारा बाराबंकी में कई घटनाओं को कारित करना स्वीकार किया। दिनांक 14.07.2019 को वादी रोहित कुमार वर्मा पुत्र लाल बहादुर निवासी कमल विहार कालोनी थाना कोतवाली नगर बाराबंकी के घर में चोरी की घटना कारित की गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0-769/19 धारा 457/380 भादवि पंजीकृत किया गया था एवं दिनांक 23.07.2019 को वादी अजय कुमार गुप्ता वरिष्ठ शाखा प्रबन्धक ओरियंटल इशोंरेन्स कम्पनी बाराबंकी के आफिस से नकदी चोरी करना बताया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर में मु0अ0सं0-655/19 धारा 457/380 भादवि पंजीकृत किया गया। अभियुक्तगण के पास से उक्त मुकदमें से सम्बन्धित 5500 रूपये बरामद किया गया। अभियुक्तगण द्वारा ट्रेनों से आकर रेकी कर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जाता था तथा चोरी की घटना कारित करने के उपरांत चोरी किये गये सामान सहित ट्रेन से वापस चले जाते थे। इनके अपराधिक इतिहास के बारे में जानकारियां एकत्र की जा रही है।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण–*
1. जोगन पुत्र गोविंद निवासी चिन्चुरा चन्दन नगर हुगली (पश्चिम बंगाल)।
2. सूर्या मोदलियार पुत्र मुस्वामी मोदलियार निवासी बड़ेल गली कटा नियर शीतला मन्दिर हुगली (पश्चिम बंगाल)।

Advertisement

*गिरफ्तारी का स्थान व समय–*
दिनांक-25.09.2019 को प्रधान डाकघर थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी।

*बरामदगी का विवरण-*
5500/- रूपये उपरोक्त चोरी के दोनो मुकदमों से सम्बन्धित।

Advertisement

Related posts

वाहन चेकिंग अभियान में, 64 वाहनों से वसूले गए 63800 ₹ सम्मन शुल्क

Sayeed Pathan

चौराहों पर बिना कारण घूमने वाले मनचले और शोहदे किस्म के लड़कों को,, एन्टी रोमियों टीम ने दी कड़ी चेतावनी

Sayeed Pathan

देव मुरारी बापू हुए निष्काषित, प्रतिभा सिंह बनी श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण न्यास महासचिव

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!