Advertisement
अपराधउतर प्रदेश

इटावा पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी करने वाले शराब तस्कर को अवैध शराब सहित किया गिरफ्तार

इटावा । अपराध व अपराधीयों के विरूद्ध  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा  आकाश तोमर के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में थाना इकदिल पुलिस टीम द्वारा अवैध शराब की तस्करी करने वाले 01 शराब तस्कर को अवैध शराब सहित किया गिरफ्तार।

*गिरफ्तारी का संक्षप्ति विवरण*-
दिनांक 27/07/2020 थाना इकदिल पुलिस द्वारा चितभवन तिराहे पर संदग्धि व्यक्ति/वाहन चेकिंग की जा रही थी तभी मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि एक वैगनआर कार भरथना की तरफ से आ रही है जिसमें अवैध शराब है । मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा भरथना रोड पर पहुंचकर सघनता के साथ चेकिंग की जाने लगी तभी एक सफेद रंग की वैगनआर कार आती हुयी दिखायी दी जिसको पुलिस टीम द्वारा रोकने का इशारा किया गया तो कार चालक द्वारा कार को तेजी से भगाने लगे जिसको पुलिस टीम द्वारा रेलवे पुल के नीचे आवश्यक बल का प्रयोग कर घेरकर पकड लिया गया । पकडे गये व्यक्ति से जब भागने का कारण पुछा तो उसने बताया कि मेरी गाडी में अवैध शराब है जिसको में अरुणाचल प्रदेश से सस्ते दामों में शराब मंगा कर उ0प्र0 का रेपर लाकर शराब बिक्री हेतु बार कोड चिपकाकर बेच देता हूँ। पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से अवैध शराब बरामद हुयी उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना इकदिल पर मु0अ0सं0 268/2020 धारा 60/62 EX ACT व 420/467/468/471 भादवि अभियोग पंजीकृत कर अग्रमि कार्यवाही की जा रही है । अभियुक्त विभिन्न प्रान्तों से अवैध शराब का कारोबार करता है। गिरफ्तार अभियुक्त एक शातिर अपराधी है जिसके विरूद्ध जनपद इटावा के विभिन्न थानों पर अभियोग पंजीकृत हैं जिनका विवरण निम्नवत है । *गिरफ्तार अभियुक्त*-हरिओम उर्फ पप्पन पुत्र जयवीर सिंह निवासी ग्राम मानिकपुर भिखन थाना इकदिल इटावा ।

Advertisement

*आपराधिक इतिहास*
1.मु0अ0सं0- 649/2014 धारा 332/352/504/506/307 भादवि व 10/12 DD ACT व 7 CLA ACT थाना इकदिल जनपद इटावा
2.मु0अ0सं0- 650/ 2014 धारा 307/504/506 भादवि व 3 (1) SC/ ST ACT थाना इकदिल
3. मु0अ0सं0- 63/ 2015 धारा 110GCrPC थाना इकदिल
4. मु0अ0सं0- 44/ 2016 धारा 3 UP गुण्डा अधि 0 थाना इकदिल
5. मु0अ0सं0- 480/ 2015 धारा 147/148/332/353/323/336/504 भादवि व 7 CLA ACT थाना इकदिल
6. मु0अ0सं0- 136/ 2007 धारा 147/452/323/504/506/392 भादवि थाना इकदिल
7. मु0अ0सं0- 512/ 2013 धारा 420/467/468 भादवि व 60 EX ACT थाना इकदिल
8. मु0अ0सं0- 260/ 2014 धारा 60/72 EXACT थाना इकदिल
9. मु0अ0सं0- 658/ 2017 धारा 255/272/419/420/467/468/471 भादवि व 60/62/63 EX ACT थाना बकेवर इटावा
10. मु0अ0सं0 268/2020 धारा 60/62 EX ACT व 420/467/468/471 भादवि थाना इकदिल।

*बरामदगी-*
1. 03 गत्ता देशी शराब
2. 130 क्वाटर देशी शराब
3. 03 बण्डल रैपर सुपर कूल
4. एक बण्डल रैपर करीना,
5. एक बण्डल रैपर मस्तीह व
6. एक बण्डल बारकोड व एक झोले में क्वाटर के ढक्कन व ढक्कन की टिकली बरामद ।

Advertisement

*पुलिस टीम* – मदन गोपाल गुप्ता प्रभारी निरीक्षक थाना इकदिल मय टीम

*सोशल मीडिया सेल*
*इटावा*

Advertisement

Related posts

माफिया ब्रदर्स की हत्या के बाद सीएम योगी बोले- यूपी में कानून का राज, अब कोई माफिया किसी को धमका नहीं सकता

Sayeed Pathan

उच्चतम न्यायालय के आदेश को दीपाली मनाने वालो ने दिखाया ठेंगा,धुंध हो गई राजधानी दिल्ली

Sayeed Pathan

बाहुबली विधायक विजय मिश्रा की गिरफ्तारी के बाद,बेटी ने कहा मेरे पिता का कहीं एनकाउंटर न हो जाए

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!