Advertisement
अन्य

यूपीएससी में 93वां स्थान हासिल करने वाली ऐश्वर्या की 16 फर्जी इंस्टाग्राम प्रोफाइल, एफआईआर दर्ज

वर्ष 2019 की सिविल सेवा परीक्षा में 93वां स्थान हासिल करने वाली और मिस इंडिया के अंतिम दौर में पहुंचने वाली 23 वर्षीय ऐश्वर्या श्योरान ने फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल की शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने फर्जी इंस्टाग्राम प्रोफाइल बनाने को लेकर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। संघ लोकसेवा आयोग (यूपीएससी) ने इसी सप्ताह सिविल सेवा परीक्षा का परिणाम घोषित किया था।
aविज्ञापन
कोलाबा थाने के एक अधिकारी ने बताया कि ऐश्वर्या श्योरान ने बृहस्पतिवार को शिकायत दर्ज कराई। उन्हें 16 ऐसे फर्जी इंस्टाग्राम एकाउंट मिले जिनमें उनके फोटो और ब्यौरे थे। अधिकारी के अनुसार, वर्ष 2016 की मिस इंडिया प्रतिस्पर्धा में अंतिम दौर में पहुंचने वाली श्योरान ने कहा कि इंस्टाग्राम पर उनका एकाउंट नहीं है। अधिकारी ने कहा, ‘हमने शिकायतकर्ता के फर्जी प्रोफाइल बनाने को लेकर सूचना एवं प्रौद्योगिकी कानून की धारा 66 के तहत अज्ञात व्यक्तियों पर मामला दर्ज किया है।’

Advertisement

Related posts

चंडीगढ़- मुख्यमंत्री एमएल खट्टर ने आईएएस रानी नागर का इस्तीफा किया नामंजूर,नागर ने कहा अब और होगा शोषण

Sayeed Pathan

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे AIIMS का उद्घाटन

Sayeed Pathan

“सुरक्षित जननी विकसित धरनी” थीम पर मनाया जाएगा मातृ वंदन सप्ताह-:डॉ मोहन झा

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!