Advertisement
राजनीति

3848 ग्राम पंचायतों के पंच एवं सरपंच के आम चुनाव की घोषणा, चार चरणों में होगा मतदान

जयपुर: प्रदेश में 3848 ग्राम पंचायतों के पंच एवं सरपंच के आम चुनाव की घोषणा की गई. चुनाव से शेष रही ग्राम पंचायतों के चुनाव की घोषणा हुई. 3848 ग्राम पंचायतों के पंच एवं सरपंच के आम चुनाव का मतदान चार चरणों में होगा. 28 सितंबर, 4 अक्टूबर, 6 अक्टूबर, 10 अक्टूबर को मतदान होगा.

नामांकन प्रस्तुत करने की तिथि:
आपको बता दें कि पहले, दूसरे, तीसरे, चौथे चरण में अधिसूचना 16 सितंबर को जारी होगी. नामांकन प्रस्तुत करने की तिथि और समय चुनाव आयोग ने जारी कर दिया. पहले चरण में 19 सितंबर, दूसरे चरण में 23 सितंबर, तीसरे चरण में 26 सितंबर, चौथे चरण में 30 सितंबर 10:00 से शाम 5 बजे तक नामांकन दाखिल कर सकते है. वहीं नामांकन पत्रों की जांच पहले चरण में 20 सितंबर, दूसरे चरण में 24 सितंबर, तीसरे चरण में 27 सितंबर, चौथे चरण में 1 अक्टूबर सुबह 10 बजे से की जाएंगी. जिन उम्मीदवारों को नाम वापस लेना है उसकी भी तारीख और समय चुनाव आयोग ने जारी किया. पहले चरण में 20 सितंबर, दूसरे चरण में 24 सितंबर,तीसरे चरण में 27 सितंबर और चौथे चरण में 1 अक्टूबर दोपहर 3 बजे तक नाम वापिस ले सकते है. चुनाव प्रतीक का आवंटन और अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन पहले चरण में 20 सितंबर को, दूसरे चरण में 24 सितंबर, तीसरे चरण में 27 सितंबर और चौथे चरण में 1 अक्टूबर को हे. नाम वापसी का समय समाप्त होने के तुरंत बाद सूची प्रकाशित होगी.

Advertisement

सरपंच पद के लिए खर्च सीमा 50,000:
सरपंच पद का चुनाव लड़ रहे अभ्यर्थियों की खर्च सीमा 50,000 तय की गई है. लाउडस्पीकर की लिखित अनुमति लेना जरूरी होगा, जिसका प्रयोग सुबह 10:00 से शाम 6:00 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा. इन पंचायतों में आचार संहिता लग गई.इसके चलते जरूरी सेवाओं को छोड़कर तबादलों पर रोक रहेगी. यह चुनाव पूरे होते ही राज्य की सारी ग्राम पंचायतों के सरपंच और पंचों के निर्वाचन पूरे हो जाएंगे. जिला परिषद सदस्यों और पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव के लिए अलग से घोषणा होगी.

3848 ग्राम पंचायतों के लिए एक करोड़ से ज्यादा मतदाता देंगे वोट:
3848 ग्राम पंचायतों के लिए एक करोड़ 28 लाख 23 हजार 785 रजिस्टर्ड मतदाता है. इनमें 67 लाख 7732 पुरुष, 61 लाख 15979 महिलाएं, 74 थर्ड जेंडर, 12 वैकल्पिक दस्तावेजों में से एक दस्तावेज मान्य है. चुनाव के लिए 14575 मतदान केंद्र गठित किए गए है. ग्राम पंचायत के लिए EVM से मतदान होगा. 1100 के बजाय 900 मतदाताओं पर 1 बूथ होगा.।

Advertisement

Source FirstIndia

 

Advertisement

Related posts

महाराष्ट्र की सत्ता पर सुप्रीम कोर्ट में हो रही है सुनवाई

Sayeed Pathan

चौतरफा महंगाई से कराह रहा है उत्तर प्रदेश- अजय कुमार लल्लू

Sayeed Pathan

आपदा में अवसर तलाशता योगी राज, भ्रष्टाचार का बोलबाला: अजय कुमार लल्लू

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!