Advertisement
अन्यसंतकबीरनगर

आत्मनिर्भरता का प्रतीक है दीपोत्सव, इससे सीख लेकर प्रशस्त कर सकते हैं सुखमय जीवन का मार्ग-: वैभव चतुर्वेदी

सन्त कबीर नगर – सही मायने मे दीपावली आत्मनिर्भरता का प्रतीक है हमे कतारो मे जलते दीपको से यह सीख लेने की जरूरत है कि हम एक होकर उस सुखमय जीवन का मार्ग प्रशस्त कर सकते है जिसे मानवता का असली स्वरूप कहते है ।

उक्त बाते प्रभा ग्रुप के डायरेक्टर व युवा समाजसेवी वैभव चतुर्वेदी ने कही । दीपावली की शुभकामना देते हुए श्री चतुर्वेदी ने कहा कि दीपावली दुनिया का एकमात्र ऐसा त्योहार है जिसे सिर्फ सनातन धर्म के अनुयायी ही नही मनाते है बल्कि जैन , सिख समुदाय आदि के लोग भी मनाते है दुनिया के कोने – कोने मे मनाया जाने वाला यह त्योहार उज्जवल भविष्य का प्रतीकात्मक त्योहार है जिस तरह से दीपक के प्रकाश से अंधकार मिट जाता है उसी प्रकार से हम सब की एकता भाईचारे की पवित्र भावना से सारा मानव समाज उत्कृष्टता को प्राप्त करता है । दीपावली का त्योहार असल मानवता का त्योहार है जो मानव समाज को एकता के डोर मे बांधने का काम करता है । यह मेरे लिए बड़े सौभाग्य की बात है कि दीपावली जैसे पवित्र महापर्व के अवसर पर शुभकामना देने का अवसर प्राप्त हो रहा है । ईश्वर हर प्रकार से लोगो को खुश रखे जीवन की हर घड़ियो मे लोग सुख समृद्धि का दिन देखे । कतार मे जलते दीपको की तरह मानव समाज बना रहे लोग वैमनस्यता को भूलकर एकता की डोर मे बंधे और उत्कृष्टता को प्राप्त हो । ऐसा सिर्फ शुभकामना ही नही करता बल्कि प्रार्थना करता हूं ।

Advertisement

Related posts

असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों एवं मज़दूरों के हितार्थ, विधिक जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन

Sayeed Pathan

सोमवार 30 सितंबर को प्राइमरी से इंटर तक के सभी स्कूल रहेंगे बंद-DIOS

Sayeed Pathan

जगदीप दनखड़ होंगे देश के 14वें उपराष्ट्रपति, पीएम मोदी ने मिलकर दी बधाई, 11 अगस्त को लेंगे सपथ

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!