Advertisement
दिल्ली एन सी आरराष्ट्रीय

मोदी सरकार की इस खास योजना से, महंगे पेट्रोल-डीजल से मिलेगी निज़ात

नई दिल्ली ।  देश में तेल की आसमान छूती कीमतों से मचे हाहाकार के बीच सरकार भविष्य में तेल की खपत (Crude Oil Consumption) में कमी के लिए एक योजना पर काम कर रही है। एक अधिकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) जल्दी ही इस बारे में एक उच्च स्तरीय समिति (High Level Committee) के गठन की तैयारी में है। इसके चेयरमैन नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार होंगे। यह समिति फ्यूल के तौर पर हाइड्रोजन (Hydrogen) के इस्तेमाल में तेजी लाने के उपायों के बारे में सुझाव देगी।

इस एक्सपर्ट कमेटी में साइंटिस्ट्स, इंडस्ट्री के लोग और विभिन्न मंत्रालयों के नीतिनिर्माता शामिल होंगे। हाइड्रोजन को फ ही दो बार विशेषज्ञों और संबंधित मंत्रालयों के साथ चर्चा कर चुके हैं। आंतरिक अनुमानों के मुताबिक मौजूदा टेक्नोलॉजी से सोलर एनर्जी से एक किलो हाइड्रोजन बनाने की लागत 70 रुपये होगी जबकि पेट्रोल की मौजूदा कीमत 100 रुपये के आसपास है। ।

Advertisement

पॉलिसी रोडमैप
हाइड्रोजन का उत्पादन भारत खुद ही कर सकता है जबकि तेल के मामले में भारत आयात पर निर्भर है। अधिकारी ने कहा कि कमेटी जल्दी ही हाइड्रोजन के लिए एक पॉलिसी रोडमैप देगी जिसके बाद इसे मंजूरी के लिए कैबिनेट में रखा जाएगा। पॉलिसी रोडमैप को अंतिम रूप दिए जाने के बाद इस योजना के लिए वित्तीय आवंटन किया जाएगा। नीतिनिर्माताओं का मानना है कि हाइड्रोजन स्वच्छ ईंधन है और यह पेट्रोल या डीजल से तीन गुना ज्यादा एनर्जेटिक है।

नीति आयोग के सदस्य वी. के. सारस्वत ने ईटी से कहा कि नैशनल हाइड्रोजन मिशन (National Hydrogen Mission) पर काम चल रहा है। हाइड्रोजन के उत्पादन की लागत कम करने के लिए तकनीक विकसित की जा रही है। उन्होंने कहा कि हाइड्रोजन का स्टोरेज (Storage of Hydrogen) अब भी चुनौती बना हुआ है लेकिन हाइड्रोजन फ्यूल (Hydrogen Fuel) का उत्पादन पूरी तरह भारत में होगा। देश में इसके लिए पर्याप्त सोलर प्रोडक्शन कैपेसिटी और इलेक्ट्रोलाइजर्स हैं।

Advertisement

बजट में घोषणा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने अपने बजट भाषण में कहा था कि ग्रीन पावर स्रोतों से हाइड्रोजन बनाने के लिए 2021-22 में एक हाइड्रोजन एनर्जी मिशन लॉन्च करने की योजना है। यह समिति देश में हाइड्रोजन उत्पादन के सभी पहलुओं की समीक्षा करने के बाद एक क्लीयर रोडमैप का सुझाव देगी।

Advertisement

SourceNbt

Related posts

WHO की चेतावनी- महामारी का दूसरा दौर होगा शुरू जहां कम हो रहे हैं मरीज़ वहाँ फिर से बढेगा संक्रमण

Sayeed Pathan

दिल्ली एयरपोर्ट पर पकड़ी गई सोने और हीरे से बनी 27 करोड़ रुपये की घड़ी, किसके लिए आई थी जानकर दंग रह जाएंगे

Sayeed Pathan

प्रवासी मज़दूरों और कामगारों को बड़ा झटका-रेलवे ने बंद की 256 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें,

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!