संतकबीरनगर । जनपद के सांसद ई. प्रवीण कुमार निषाद के कर कमलों द्वारा एनटीपीसी सीएसआर की सोलर लाइट का लोकार्पण होना प्रस्तावित था किंतु सांसद के स्वास्थ्य कारणों से सांसद प्रतिनिधि जय प्रकाश निषाद के द्वारा विकास खण्ड बघौली के ग्राम औरही में 277 सोलर स्ट्रीट लाइट के शिलापट्ट का लोकार्पण किया गया।
तत्पश्चात विकास भवन सभागार में लाभार्थियों के साथ हुई बैठक को संबोधित करते हुए जय प्रकाश निषाद ने केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही “उज्ज्वल भारत उज्ज्वल भविष्य – पॉवर@2047” योजना की जानकारी दी एवं केंद्र सरकार के सफलतम आठ वर्ष की उपलब्धियां गिनाई तथा सभी लोगों ने सांसद के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
इस अवसर पर एनटीपीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक दीपक श्रीवास्तव, प्रबंधक एल एम पाण्डेय, जिलाध्यक्ष डॉ रामनरेश निषाद, प्रदेश सचिव युवा मोर्चा धर्मात्मा निषाद, दिवाकर निषाद, लाल जी निषाद, धर्मेंद्र, प्रधान सोनू, बेलावती, सतिया, समेत आदि लोग उपस्थित रहे।