संतकबीर नगर:-जिले के बघौली ब्लॉक अंतर्गत ग्राम धनखिरिया तेतरिया में पिछले दिनो गांव के ही कुछ मनबढ़ों द्वारा पंचायत भवन की निर्माणाधीन बाउंड्री वाल को तोड़ दिए जाने को लेकर प्रधान संघ अध्यक्ष के नेतृत्व में एक शिकायती पत्र ग्राम प्रधान संगठन ने पुलिस अधीक्षक को दिया है,शिकायती पत्र में उक्त मन बढ़ो के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की गई है
आपको बता दें कि जनपद के बखिरा थाना क्षेत्र के धन खिरिया तेतरिया गांव में ग्राम प्रधान द्वारा पंचायत भवन का बाउंड्री वाल का कराया जा रहा था। जहां पहुंचे उक्त मनबढ़ों ने पंचायत भवन की बाउंड्री वाल को तोड़कर ग्राम प्रधान धन खिरिया विनोद कुमार को जानमाल की धमकी देने लगे थे । जिसको लेकर ग्राम प्रधान धनखिरिया विनोद कुमार ने प्रधान संघ अध्यक्ष व ग्राम प्रधानों को लेकर एसपी को शिकायती पत्र सौंपकर दबंगों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की।
ग्राम प्रधान विनोद कुमार ने कहा कि गांव के बगल सीहटकर गांव के रहने वाले विजई पुत्र रामआसरे, रामवृक्ष पुत्र गौरी, राधे पुत्र रामआसरे लामबंद होकर आए और निर्माणाधीन पंचायत भवन की बाउंड्री वाल को तोड़ने लगे इसके बाद जाति सूचक शब्द का प्रयोग कर गालियां देकर जानमाल की धमकी दे डाली। जिसको लेकर ग्राम प्रधान विनोद कुमार ने प्रधान संघ के अध्यक्ष व ग्राम प्रधानों को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच एसपी को शिकायती पत्र देकर मनबढ़ों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने की मांग की।
विनोद कुमार ग्राम प्रधान धनखिरिया
ग्राम प्रधान विनोद कुमार ने कहा कि घटना को हुए 2 दिन हो गया जिसकी सूचना हमने बखिरा थाने में दी एप्लीकेशन लेकर थानाध्यक्ष रख लिया अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार से ग्राम प्रधान ने न्याय की गुहार लगाई। पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार ने क्षेत्राधिकारी से मामले की जांच करा कर कार्यवाही करने की बात कही इस दौरान पिंटू राय, अब्दुल कयूम, श्याम बहादुर, अंगद प्रसाद, राम निहोर, प्रेम नारायण, सुखारे सहित आदि लोग मौजूद रहे।