Advertisement
संतकबीरनगरउतर प्रदेश

जिलाधिकारी ने उद्योग बंधु की बैठक में, जिला प्रबंधक को दिया ये सख्त निर्देश

👉 डीएम की अध्यक्षता में उद्योग बन्धु समिति की बैठक हुई सम्पन्न

संत कबीर नगर । जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार उपस्थित रहें।
बैठक में उपायुक्त उद्योग/सदस्य सचिव राजकुमार शर्मा द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि सम्बन्धित विभागों को निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों को यथाशीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। उपायुक्त उद्योग ने विभाग द्वारा संचालित विभिन्न स्वरोजगारपरक योजनाओं यथा- प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं ‘‘एक जनपद एक उत्पाद’’ वित्तपोषण योजना की प्रगति के सम्बन्ध में समिति को अवगत कराया गया।

Advertisement

जिलाधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित अग्रणी जिला प्रबन्धक को निर्देशित किया गया कि बैंक शाखाओं से संपर्क कर यथाशीघ्र प्रगति में सुधार करते हुये लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति समयबद्ध सुनिश्चित करायें। बैठक मेें उपस्थित अध्यक्ष, उ0प्र0 इण्ड0 एसो0 इण्डस्ट्रीयल एरिया अरविन्द पाठक द्वारा खलीलाबाद में नालों की सफाई एवं कूड़ा की सफाई न होने का एवं औद्योगिक क्षेत्र खलीलाबाद में बन्द औद्योगिक इकाईयों को पुनः आवंटित करने का मुद्दा उठाया गया, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा उपायुक्त उद्योग को निर्देशित किया गया कि औद्योगिक क्षेत्र खलीलाबाद के प्रकरणों के निस्तारण हेतु एक बैठक औद्योगिक क्षेत्र खलीलाबाद में सम्बन्धित विभागों के अधिकारियो एवं वहॉ के उद्यमियों के साथ एक सप्ताह के अन्दर आयोजित कराये।
पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार ने उपस्थित उद्योग बंधु की समिति के सदस्यों एवं औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमियों को आश्वस्त किया कि पुलिस उद्यमियों एवं औद्योगिक क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था के प्रति संवेदनशील है, किसी भी समस्या अथवा आवश्यकता पर पुलिस उद्यमियों की सेवा में सदैव तत्पर रहेगी।

इसी क्रम में अरविन्द पाठक द्वारा औद्योगिक क्षेत्र खलीलाबाद के सड़कों, नालों, पार्कों, स्ट्रीट लाइट हेतु प्रस्ताव तैयार कर शासन को प्रेषित करने हेतु अनुरोध किया गया, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित प्रतिनिधि अधिशाषी अभियन्ता, पी0डब्लू0डी0 को निर्देशित किया कि यथाशीघ्र प्रस्ताव तैयार कराकर शासन में प्रेषित करें। अरविन्द पाठक द्वारा जिलाधिकारी को मुखलिसपुर के होजरी उत्पाद से सम्बन्धित काम करने वाले उद्यमियों की मांग पर मुखलिसपुर कस्बें में भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक या अन्य किसी बड़े राष्ट्रीकृत बैंकों की शाखा खोलने हेतु प्रार्थना पत्र दिया। इस पर जिलाधिकारी अग्रणी बैंक प्रबन्धक को वस्तुस्थिति से अवगत होते हुए नियमानुसार बैंक शाखा खुलवाने हेतु निर्देशित किया।

Advertisement

इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी सुदामा प्रसाद, अग्रणी जिला प्रबन्धक, दिवाकर पाण्डेय, उपायुक्त वाणिज्य कर गुलाम रब्बानी, जिला आबकारी अधिकारी आर0पी0 तिवारी, जिला बाट माप अधिकारी बी0पी0 वर्मा, मुख्य खाद सुरक्षा अधिकारी जे0पी0 तिवारी, अधिशासी अभियन्ता विद्युत दिव्य रंजन, जिला कृषि अधिकारी पी0सी0 विश्वकर्मा, श्रम प्रर्वतन अधिकारी मो0 अब्बास, सहायक आयुक्त स्टाम्प, सब रजिस्ट्रार राकेश सिंह, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित उद्यमी संगठन के सुभाष शुक्ला, सर्वदानन्द पाण्डेय एवं जनपद के विभिन्न विभागों के अधिकारीगण एवं उद्यमीगण उपस्थित रहे।

Advertisement

Related posts

संतकबीरनगर के “पोपया में ग्राम चौपाल” का आयोजन, ग्राम प्रधान और सचिव ने समस्या सुनकर किया समाधान

Sayeed Pathan

महिला थाना प्रभारी ने दो परिवारों में चल रही कलह मनमोटव को खत्म कराकर, दंपत्तियों को किया विदा

Sayeed Pathan

क्षेत्राधिकारी द्वारा यातायात जागरुकता माह के क्रम में स्कूली छात्रों को सड़क सुरक्षा के प्रति किया गया जागरुक

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!