संतकबीरनगर

ईद के मौके भी कांशीराम आवास के लोगों को नहीं मिल रहा, बिना बाधा के पानी बिजली

संतकबीरनगर । जहाँ जिला प्रशासन की तरफ से त्योहारों पर पेयजल, और बिजली की आपूर्ति बिना किसी बाधा के करने का फरमान जारी होता है, वहीं ईद के मौके पर कांशीराम आवास के लोगों को रोज की तरह पानी और बिजली की आपूर्ति बाधित रहती है,

प्राप्त जानकारी के अनुसार कांशीराम आवास ख़लीलाबाद के रहने वाले लोग आज ईद के मौके पर भी पानी के लिए परेशान नजर आ रहे हैं, यहाँ सुबह 7 बजे पानी की आपूर्ति की गई लेकिन कुछ ही देर बाद सपलाई बन्द कर दी गई, बताया जा रहा है कि सुबह कुछ देर के लिए पानी की आपूर्ति हुई भी लेकिन पानी का फोर्स कम होने के कारण ज्यादातर लोगों को पानी नहीं मिल पाया,

Advertisement

कांशीराम आवास के लोगों से मिली जानकारी के अनुसार त्योहारों पर पानी और बिजली की आपूर्ति अक्सर या तो बाधित रहती है,या फिर आपूर्ति का कोई समय नहीं रहता है ।

 

Advertisement

आज ईद का त्यौहार है

पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं
कांशीराम आवास बगहिया पूर्वी वार्ड नं.5 की सम्मानित वोटर

Advertisement

आपको बतादें कि नगर निकाय
चुनावी सरगर्मियां भी तेज है सभी दलों के नेता भी वोट मांगने के लिए अपने अपने वार्डों में लोगों से संपर्क भी कर रहे हैं

लेकिन कोई भी नेता कांशीराम आवास में नहीं पूछ रहा है कि पानी व बिजली मिल रहा है कि नही । अक्सर यहां यही होता हैं पानी पीने के लिए सभी आवास वासियो को एक एक बूंद पानी के लिए तरसना पड़ता है.?

Advertisement

ना जाने कब यह परेशानी का सिलसिला खत्म होगा और यहां के लोगो को ससमय पानी नसीब होगा..?

देखना यह है कि कब तक यूं ही यहां के लोग एक एक बूंद पानी के लिए यूं ही तरसते रहेंगे.?

Advertisement

जो कि आज ईद का त्योहार भी हैं…..

Advertisement

Related posts

तीन माह से नहीं मिला वेतन, एम्‍बुलेंस चालक को हृदयाघात, हालत गंभीर

Sayeed Pathan

जनपद के सभी सीएचसी और पीएचसी पर बनेगा कोरोना हेल्प डेस्क-:सीएमओ

Sayeed Pathan

जिले के बाहर छुट्टी बिताकर लौटने वालों की कोविड जांच के बाद ही होगी ज्वाइनिंग:-सी.एम.ओ संतकबीरनगर

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!