Advertisement
संतकबीरनगर

अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध संतकबीरनगर पुलिस के सराहनीय कार्य

संतकबीरनगर । दिनांक 21.03.2021 को पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर *डा0 कौस्तुभ* के निर्देशन अपर पुलिस अधीक्षक * संतोष कुमार सिंह* के मार्गदर्शन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सन्तकबीरनगर पुलिस द्वारा किये गये सराहनीय कार्य –
*सन्तकबीरनगर पुलिस द्वारा 04 वारण्टी गिरफ्तार*
*थाना मेहदावल पुलिस द्वारा* 02 वारण्टी नाम पता 1- सोनू साहनी पुत्र रामकेवल साहनी 2- हजराम पुत्र रामवृक्ष निवासीगण रमवापुर थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर को को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
*गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण-* हे0कां0प्रो0 श्री सतीश मिश्र, कां0 रत्नेश सिंह, कां0 हिमाशुं मिश्र, कां0 संजीव यादव ।
*थाना महुली पुलिस द्वारा* 02 वारण्टी नाम पता 1- संजय उर्फ संजू पुत्र राजेन्द्र यादव निवासी दरघाट थाना हरपुर बुदहट जनपद गोरखपुर 2- राजेन्द्र पुत्र रामफूल निवासी बरैया थाना हरपुर बुदहट जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
*गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण-* उ0नि0 धर्मेन्द्र यादव, का0 शिवजी चौरसिया, का0 संतोष सिंह, कां0 राजन यादव ।
*थाना मेहदावल पुलिस द्वारा* जुआ खेल रहे 04 अभियुक्त नाम पता 1 – रामदयाल पुत्र उमेश 2 – सोमन पुत्र रामबली 3 – संजय पुत्र भोरई निवासीगण धौरापार थाना मेहदावल जनपद संतकबीरनगर 4 – वृजभान उर्फ गूड्डू पुत्र मोती निषाद निवासी गगनई राव थाना मेहदावल जनपद सतंकबीगरनगर को 610 रुपये मालफड़ व ताश के 52 पत्तो के साथ गिरफ्तार कर थाना मेहदावल पर मु0अ0सं0 75 / 2021 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया ।
*थाना मेहदावल पुलिस द्वारा* जुआ खेल रहे 04 अभियुक्त नाम पता 1 – पवन कुमार पुत्र नन्दलाल 2 – कार्टून उर्फ सतीश 3 – जोगेन्द्र निषाद पुत्र मुन्नीलाला निवासीगण गगनईबाबू थाना मेहदावल जनपद संतकबीरनगर 4 – सिद्धू गुप्ता पुत्र रामशब्द निवासी धौरापार थाना मेहदावल जनपद संतकबीरनगर को 530 रुपये मालफड़ व ताश के 52 पत्तो के साथ गिरफ्तार कर थाना मेहदावल पर मु0अ0सं0 76 / 2021 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया ।
*थाना मेहदावल पुलिस द्वारा* 20 ली0 अवैध कच्ची शराब के साथ 01 अभियुक्ता नाम पता सुन्दरी पत्नी धर्मेन्द्र केवट निवासी युसुफपुरवा जमोहरा थाना मेहदावल जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार कर थाना मेहदावल पर मु0अ0सं0 77 / 2021 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया ।
*शान्ति भंग (151/107/116 सीआरपीसी) मे 14 अभियुक्त गिरफ्तार*
*•थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा* 151 / 107 / 116 सीआरपीसी मे 02 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया ।
*•थाना दुधारा पुलिस द्वारा* 151 / 107 / 116 सीआरपीसी मे 05 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया ।
*•थाना महुली पुलिस द्वारा* 151 / 107 / 116 सीआरपीसी मे 03 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया ।
*•थाना बखिरा पुलिस द्वारा* 151 / 107 / 116 सीआरपीसी मे 02 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया ।
*•थाना बेलहरकला पुलिस द्वारा* 151 / 107 / 116 सीआरपीसी मे 02 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया ।

पीआरवी आफ द डे
पीआरवी 1489 द्वारा दो पक्षों में मारपीट / विवाद को कराया गया शान्त –* पीआरवी 1489 को थाना महुली क्षेत्रांतर्गत नोक्ता से इवेन्ट संख्या 6899 से कालर ने किसी बात को लेकर दो पक्षों में मारपीट / विवाद होने के संबन्ध में सूचना दिया, सूचना मिलते ही पीआरवी कर्मियों द्वारा घटना स्थल पर 06 मिनट में पहुंचकर विवाद को शांत कराकर प्रतिवादी को विधिक कार्यवाही हेतु थाना महुली को सुपुर्द किया गया। पीआरवी कर्मियों की सतर्कता एवं सूझबूझ से घटना स्थल पर समय से पहुंचकर विवाद को शांत कराकर एक बड़ी घटना घटित होने से बचा लिया गया, जिसकी स्थानीय व्यक्तियों द्वारा सराहना की गई ।
पीआरवी स्टाफ- आ0 रामअशीष चौहान, आ0 हरिकेश गुप्ता गुप्ता, हो0चा0 नागेन्द्र कुमार ।

Advertisement

मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 119 वाहनो से 85500 रु0 सम्मन शुल्क वसूल किया गया*
आज दिनांक 21.03.2021 को जनपद संतकबीरनगर के सभी थाना क्षेत्रो मे बैंक / वाहन / संदिग्ध व्यक्तियो की चेकिंग के दौरान समस्त प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्ष / प्रभारी यातायात द्वारा मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कड़ी कार्यवाही करते हुए 119 वाहनो से 85500 रु0 सम्मन शुल्क वसूल किया गया ।

Advertisement

Related posts

स्वरोजगार हेतु ऋण लेने के इच्छुक शिक्षित बेरोजगारों के लिए बड़ी खुशखबरी, 25 प्रतिशत अनुदान पर मिलेंगे 50 लाख रुपए, अधिक जानकारी के लिए पढ़े पूरी खबर

Sayeed Pathan

संतकबीर नगर के ग्राम फेरूसा में ग्राम चौपाल का हुआ आयोजन, दर्जनों मामलों का किया गया निस्तारण

Sayeed Pathan

संतकबीरनगर में मिली एक महिला कोरोना पॉज़िटिव, 03 लोगों ने जीत लिया कोरोना जंग

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!