Advertisement
संतकबीरनगर

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री बेबीरानी मौर्य, और विजयलक्ष्मी गौतम ने “कान्हा गौशाला” मगहर एवं संयुक्त जिला चिकित्सालय संतकबीरनगर का किया निरीक्षण

  •  मंत्री महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार एवं प्रभारी बस्ती मण्डल, बस्ती  बेबीरानी मौर्य एवं  राज्यमंत्री ग्राम्य विकास विभाग एवं समग्र ग्राम्य विकास, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, उ0प्र0 एवं प्रभारी मंत्री बस्ती मण्डल, बस्ती  विजयलक्ष्मी गौतम द्वारा कान्हा गौशाला मगहर किया गया निरीक्षण।
  •  मंत्रीद्वय द्वारा कान्हा गोशाला में गोमाता का तिलक लगाकर विधिवत की गयी पूजा अर्चना।
  •  मंत्रीद्वय द्वारा संयुक्त जिला चिकित्सालय का किया गया निरीक्षण।

संत कबीर नगर । जनपद संत कबीर नगर भ्रमण कार्यक्रम के दूसरे दिन मा0 मंत्री महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार एवं प्रभारी बस्ती मण्डल, बस्ती श्रीमती बेबीरानी मौर्य जी एवं  मा0 राज्यमंत्री ग्राम्य विकास विभाग एवं समग्र ग्राम्य विकास, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, उ0प्र0 एवं प्रभारी मंत्री बस्ती मण्डल, बस्ती श्रीमती विजयलक्ष्मी गौतम ने संत कबीर परिनिर्वाण स्थली, मगहर पहुंचकर सर्वप्रथम संत कबीर जी के समाधि स्थल एवं मजार का दर्शन कर श्रद्धासुमन अर्पित किया।

तत्पश्चात मंत्रीद्वय द्वारा विधायक मेंहदावल अनिल त्रिपाठी एवं विधायक धनघटा गणेश चौहान एवं अध्यक्ष नगर पंचायत मगहर संगीता वर्मा के साथ  कान्हा गौशाला, मगहर का स्थलीय निरीक्षण किया गया। स्थलीय निरीक्षण के दौरान पाया गया कि गौशाला में कुल 36 गोवंश संरक्षित हैं। मंत्रीद्वय ने मीनाक्षी नामक गोमाता को चन्दन लगाकर पूजा अर्चना करते हुये वस्त्र पहनाया तथा गुण, केला आदि खिलाकर गोमाता का आशिर्वाद लिया।

Advertisement

निरीक्षण के दौरान माननीय मंत्रीद्वय ने मुख्य पशुचिकित्साधिकारी सहित सम्बन्धित विभागीय डाक्टर एवं गोशाला के उचित प्रबंधन हेतु अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि गोशालाओं में संरक्षित गोवंशों भरण पोषण हेतु भूसा, पानी एवं चारे की पर्याप्त उपलब्धता के साथ-साथ उनका टीकाकरण, कीड़े की दवा, किलनी का इंजेक्शन निर्धारित समयान्तराल पर होते रहना चाहिये और गोवंशों का रूटीन चेकअप सम्बन्धित पशु चिकित्साधिकारी द्वारा अवश्यरूप से सनिश्चित किया जाय। निरीक्षण के दौरान एक जख्मी गोवंश के पाये जाने पर मा0 मंत्रीद्वय ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को तत्काल चिकित्सा सुविधा मुहैया करने के निर्देश दिये।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार, अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी एस.एन. श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी खलीलाबाद अजय कुमार त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी/प्रभारी ई.ओ. नवीन कुमार श्रीवास्तव, पुलिस क्षेत्राधिकारी अंशुमान मिश्र, जिला प्रोवेशन अधिकारी डा0 श्वेता त्रिपाठी, जिला कार्यक्रम अधिकारी विजयश्री, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Advertisement

गोशाला निरीक्षण के उपरान्त मंत्रीद्वय ने विधायक खलीलाबाद अंकुर तिवारी, विधायक मेंहदावल अनिल त्रिपाठी एवं  विधायक धनघटा गणेश चौहान के साथ संयुक्त जिला चिकित्सालय, संत कबीर नगर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंत्रीद्वय ने अस्पताल में साफ-सफाई, डाक्टरों/स्टाफ एवं दवाओं की उपलब्धता, ओ.पी.डी. सहित सभी विभागों द्वारा मरीजों को उपलब्ध करायी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं, एम्बूलेंस की व्यवस्था, हेल्प डेस्क का निरीक्षण, अल्ट्रसाउण्ड/एक्सरे विभाग, प्रसूति,शल्यक्रिया एवं आक्सीजन प्लान्ट का निरीक्षण करते हुये उपस्थित मरीजों से उनका कुशलक्षेम पूछते हुये उन्हें चिकित्सालय द्वारा दी जा रही सुविधाओं की समयवद्धता एवं गुणवत्ता के बारे में जानकारी प्राप्त किया। मा0 मंत्रीद्वय ने मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आई.वी. विश्वकर्मा एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ओ.पी. चतुर्वेदी से सरकार द्वारा मरीजों के लिए आयुष्मान कार्ड सहित अन्य सुविधाओं/योजनाओं का शतप्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किये जाने सम्बन्धी निर्देश दिया।

मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि चिकित्सालय में आक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता है। किसी भी इमरजेंसी के लिए सेटअप पूरी तरह से क्रियाशील है। मंत्रीद्वय ने कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत मिलने वाली सुविधाओं के बारे में भी उपस्थित मरीजों से बातचीत कर जानकारी प्राप्त किया। अस्पताल में साफ-सफाई, दवाओं की उपलब्धता, ओ.पी.डी. में चिकित्सकों की उपस्थिति/रूटीन, नियमित टीकाकरण, टोकन सिस्टम, मुफ्त दवाओं का वितरण आदि के बारे में आवश्यक दिशा-निर्देश/मार्गदर्शन दिया। मंत्रीद्वय ने कहा कि प्रदेश सरकार जन सामान्य के स्वास्थ्य के प्रति वेहद संवेदनशील है, चिकित्सा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की शिथिलता बरतने वाले अधिकारी/चिकित्सक के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी।

Advertisement

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, सोनम कुमार, अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी एस.एन. श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी खलीलाबाद अजय कुमार त्रिपाठी, सीओ सदर अंशुमान, जिला प्रोवेशन अधिकारी डा0 श्वेता त्रिपाठी, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित सम्बन्धित अधिकारी, चिकित्साधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Advertisement

Related posts

डीएम के खिलाफ अधिवक्ताओं ने लगाए मुर्दाबाद के नारे, मृत्यु की आकस्मिक घोषणा कर रखा दो मिनट का मौन

Sayeed Pathan

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस:: बेटी है तो मोक्ष का साधन है, बीवी है तो रहमत है, माँ है तो स्वर्ग उस के पैरों के नीचे है !

Sayeed Pathan

संतकबीरनगर में बनाये गए हैं 68 गेहूं क्रय केंद्र, 2275 रुपये प्रति क्विंटल हो रही है खरीदी, 20 रुपये प्रति क्विंटल मिलेगी क्षतिपूर्ति:- DRMO

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!