Advertisement
अपराधउतर प्रदेशटॉप न्यूज़

एनकाउंटर में मारा गया दुर्दांत अपराधी विकास दुबे,पढ़िये पूरी खबर

कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर में दुर्दांत अपराधी विकास दुबे (Vikas Dubey) को यूपी एसटीएफ (UP STF) ने मार गिराया है. दरअसल, उज्जैन से गिरफ्तार विकास दुबे को यूपी एसटीएफ 3 गाड़ियों से करीब 700 किालेमीटर दूर कानपुर ला रही थी. यहां कानपुर देहात में अचानक एसटीएफ की वो गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो जाती है, जिसमें विकास दुबे सवार होता है. इसके बाद शुरू होता है एनकाउंटर, जो 10 मिनट बाद ही विकास दुबे की मौत और 4 सिपाहियों के घायल होने के रूप में समाप्त हो जाता है. एसएसपी और अस्‍पताल के डॉक्‍टरों ने विकास दुबे के मारे जाने की पुष्टि की है. कानपुर के आईजी मोहित अग्रवाल ने भी गैंगस्‍टर विकास दुबे के मारे जाने की पुष्टि कर दी है.

कानपुर के एसएसपी दिनेश कुमार प्रभु ने बताया कि एसटीएफ की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई थी. इस दौरान आरोपी विकास दुबे ने कार में सवार पुलिसकर्मी की पिस्टल छीनकर फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की. इसी बीच एसटीएफ की दूसरी गाड़ियां पहुंच गईं और पुलिस की जवाबी फायरिंग में विकास दुबे को गोली लगी. उधर, पता चला है कि 4 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, इनमें एक इंस्पेक्टर, एक एएसआई और दो सिपाही शामिल हैं.

Advertisement
  1.  यूपी एसटीएफ विकास दुबे को उज्‍जैन से लेकर चली थी.
  2. सुबह करीब 7.15 बजे कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र में एसटीएफ की कार पलटी.
  3. जब तक एसटीएफ काफिले में शामिल बाकी दो गाड़ियां रुकतीं, तब तक दुर्घटनाग्रस्त कार से विकास दुबे निकला और पिस्टल लेकर फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश करने लगा.
  4. एसटीएफ के जवानों ने मुस्तैदी दिखाते हुए मोर्चा संभाला. पुलिसकर्मी उसके पीछे भागे.
  5. दोनों तरफ से फायरिंग हुई.
  6. विकास दुबे को गोली लगी, कई पुलिसकर्मी भी घायल.
  7. सुबह 7.25 पर एनकाउंटर खत्म हुआ
  8. विकास और पुलिसकर्मियों को अस्पताल ले जाया गया.
  9. डॉक्टरों ने विकास दुबे को मृत घोषित किया.

आप को बतादें कि आईजी और एसएसपी ने भी गैंगस्‍टर के मारे जाने की पुष्टि कर दी.है ।

————————

Advertisement

साभार news18

Advertisement

Related posts

यूपी में होगी 51000 शिक्षकों की भर्ती का ऐलान, अगले हफ्ते जारी होगी अधिसूचना, ऐसे किया जाएगा चयन

Sayeed Pathan

राष्ट्रपति द्वारा आज पांच प्रतिष्ठित हस्तियां, भारत रत्न से होंगी सम्मानित

Sayeed Pathan

स्लम पुनर्विकास योजना::मलिन बस्ती में रहने वालों को मिलेगा पक्का मकान

Sayeed Pathan
error: Content is protected !!