Advertisement
संतकबीरनगर

प्रशासनिक देख रेख एवं चाक चौबंद व्यवस्था में, क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष के लिए नामांकन प्रक्रिया सम्पन्न

संत कबीर नगर । जनपद में प्रमुख क्षेत्र पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 हेतु नामांकन प्रक्रिया प्रशासनिक देख रेख एवं चाक चौबंद व्यवस्था में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के कुशल मार्ग दर्शन एवं अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार सिंह तथा पुलिस अधीक्षक डा0 कौस्तुभ के सफल प्रशासनिक व्यवस्था के अन्तर्गत नामांकन प्रक्रिया पूर्ण करायी गयी। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0) दिव्या मित्तल ने बताया कि प्रमुख क्षेत्र पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 हेतु कार्यक्रम जारी किया गया है, जिसमें दिनांक 08 जुलाई को पूर्वान्ह 11.00 बजे से अपरान्ह 3.00 बजे तक नामांकन कराया गया तथा अपरान्ह 3.00 बजे से कार्य की समाप्ति तक नामांकन पत्रों की जांच की गयी।

          

Advertisement

उन्होंने बताया कि प्रमुख क्षेत्र पंचायत पद हेतु विकास खण्ड सांथा में अरविन्द कुमार, चौधरी नीलम एवं आमिना खातून, विकास खण्ड बघौली में कुमारी सरिता, विकास खण्ड खलीलाबाद में प्रमिला एवं श्याम बिहारी, विकास खण्ड मेंहदावल में पुष्पा, विकास खण्ड हैंसर बाजार में कालिन्दी, जइन्त्रा देवी एवं फूलमती, विकास खण्ड सेमरियावां में बीनू, मजहरुन्निशा एवं हाजरा खातून, विकास खण्ड पौली में अरुण शरण पाण्डेय, राकेश सिंह, राम मिलन एवं शोभा,  विकास खण्ड बेलहर कला में भूपेन्द्र सिंह एवं राकेश्वर तथा विकास खण्ड नाथनगर में उषा देवी, कृष्णचन्द यादव एवं रामवृक्ष द्वारा नामांकन किया गया। दिनांक 09 जुलाई 2021 को पूर्वान्ह 11.00 बजे से अपरान्ह 3.00 बजे तक उम्मीदवारी वापसी, दिनांक 10 जुलाई 2021 को पूर्वान्ह 11.00 बजे से अपरान्ह 3.00 बजे तक मतदान तथा उसी दिन अपरान्ह 3.00 बजे से कार्य की समाप्ति तक मतगणना सम्पन्न की जायेगी। उक्त समस्त कार्यवाही संबंधित विकास खण्ड मुख्यालय पर सम्पन्न की जायेगी।

Advertisement

जिला निर्वाचन अधिकारी दिव्या मित्तल ने बताया कि प्रमुख क्षेत्र पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 में नामांकन, मतदान एवं मतगणना का कार्य सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु एतद्द्वारा जनपद के समस्त उप जिलाधिकारियों को सुपर जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है तथा आदेशित किया गया है कि वे अपने तहसील के अन्तर्गत आने वाले विकास खण्ड का चक्रमण करते रहेंगे और किसी भी प्रकार की कठिनाई/समस्या आने पर संबंधित निर्वाचन अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी एवं जोनल मजिस्ट्रेट से समन्वय स्थापित कर समस्या का निराकरण करायेंगे। प्रमुख क्षेत्र पंचायत सामान्य निर्वाचन -2021 को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु सभी विकास खण्डों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट के साथ पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था की गयी है।

Advertisement

Related posts

20 महीने बाद क्षेत्र पंचायत की बैठक से दूर रहे सदस्य गण, मात्र 24 सदस्यों की मौज़ूदगी में रखा गया 5 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का प्रताव

Sayeed Pathan

टीकाकरण और स्वास्थ्य कार्यक्रमों की सफलता में मीडिया की भूमिका अहम-एडी हेल्थ

Sayeed Pathan

जनपद न्यायाधीश की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, कुल 2969 मामले हुए निस्तारित

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!