Advertisement
संतकबीरनगरटॉप न्यूज़राजनीति

अखिलेश यादव ने अपनी फार्चयूनर गाड़ी से भेजवाया पवन छापड़िया का टिकट !!

  • अखिलेश यादव ने अपनी गाड़ी से 2 घंटा 35 मिनट में खलीलाबाद भेजवाया पवन छापड़िया का टिकट
  • गाड़ी के साथ भेजा था अपना सबसे तेज व संतुलित चलने वाला ड्राइवर
  • 2 बजकर 40 मिनट पर तहसील खलीलाबाद के गेट पर पहुंच गया टिकट

संतकबीरनगर। नगर पालिका परिषद खलीलाबाद के अध्यक्ष पद का टिकट नामांकन के अंतिम दिन आखिरी घंटों में बदल दिया गया। स्थिति यह रही कि जगत जायसवाल का टिकट काटकर जिले के प्रसिद्ध व्यापारी और जनप्रिय नेता तथा स्व प्रहलाद राय छापड़िया के वंशज पवन छापड़िया उर्फ पप्पू बाबू को दे दिया गया। आलम तो यह था कि यह टिकट अखिलेश यादव ने अपनी फार्चयूनर गाड़ी से भेजवाया। उन्होने टिकट लेने गए शेषनाथ यादव उर्फ मटरु भाई के साथ अपने सबसे तेज और संतुलित रुप से चलने वाले ड्राइवर को साथ लगाया और टिकट को मात्र 2 घण्टे 35 मिनट के अल्प समय में ही खलीलाबाद पहुंचवा दिया।* नतीजा यह हुआ कि प्रत्याशी का पर्चा दाखिला तय समय में हो गया।

नगर पालिका परिषद खलीलाबाद से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को लेकर उहापोह की स्थिति थी। समाजवादी पार्टी ने पहले यह टिकट पूर्व नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष रहे जगत जायसवाल को दे दिया था। लेकिन अंतिम समय में क्षेत्र के *कद्दावर  सपा नेता व पूर्व विधान परिषद सदस्य संतोष यादव उर्फ सनी भाई तथा कुछ स्थानीय सपा नेताओं के प्रयासों से बदल दिया गया। यह टिकट समाजवादी नेता व जिले के प्रतिष्ठित व्यवसाई पवन छापड़िया उर्फ पप्पू बाबू को दे दिया गया। पप्पू बाबू को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव इस कदर संवेदनशील थे कि उन्होने दोपहर 12 बजकर 5 मिनट पर खलीलाबाद नगर पालिका परिषद का टिकट घोषित किया तथा तुरन्त ही शेषनाथ यादव उर्फ मटरु बाबू को यह टिकट देकर अपनी फार्चूनर गाड़ी, एक सेटेलाइट फोन तथा अपना एक बेहतर ड्राइवर उनके साथ लगाया तथा इस बात की जिम्मेदारी दी कि टिकट नामांकन बंद होने से पहले संतकबीरनगर पहुंचा दिया जाय। इसके बाद तुरन्त ही वाहन वहां से चला तथा बिना रुके गाड़ी दो बजकर 40 मिनट पर खलीलाबाद तहसील के गेट पर पहुंच गयी। इस दौरान अखिलेश यादव अपने सेटेलाइट फोन के जरिए टिकट के पहुंचने की जानकारी लेते रहे। *आनन फानन में जब यह टिकट पवन वेग से भी तेज खलीलाबाद पहुंचा तो यहां पर उपस्थित सपाइयों ने मटरु यादव को गले लगा लिया तथा अखिलेश यादव जिन्दाबाद के नारे लगाए । लोगों का उत्साह यह रहा कि टिकट लाने वाले ड्राइवर को भी कंधे पर उठा लिया ।* अन्ततः सभी लोगों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ पवन छापड़िया का नामांकन कराया तथा अपनी आगे की रणनीति में जुट गए

Advertisement

Related posts

चित्रगुप्त मंदिर मड़या पर कलम-दवात पूजन हुआ सम्पन्न

Sayeed Pathan

भारतीय स्टेट बैंक ने अपने ग्राहकों को, इस मामले को लेकर किया हाई एलर्ट

Sayeed Pathan

राष्ट्रीय मतदाता दिवस:: आपका एक मत भी देश के लिए “गलत सरकार” को चुनने से रोक सकता है:- जनपद न्यायाधीश

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!