Advertisement
उतर प्रदेशसंतकबीरनगर

संतकबीरनगर न्यूज़::बिना मास्क के घर से निकलने वालों की खैर नहीं, पकड़े जाने पर लगेगा जुर्माना-:जिलाधिकारी

संतकबीरनगर। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने मीडिया के माध्यम से जनपदवासियो से अपील करते हुए कहा कि फेस कवर यानि चेहरे पर मास्क घरो से बाहर निकलते समय अवश्य लगाये। यह उनकी सुरक्षा की दृष्टि से कहा जा रहा है। उन्होने चेतावनी भी दिया है कि यदि इसका उल्लघन करते हुए लोग पाये गये तो पुलिस द्वारा कार्यवाही की जायेगी।

Advertisement

जिलाधिकारी रवीश गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह ने जागरूकता के तौर बखिरा पुलिस चैकी पर मौजूद महिला व पुरूष को मास्क देकर फेस कवर किये जाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह द्वारा रेलवे स्टेशन खलीलाबाद का निरीक्षण किया गया। जिसमे गैर प्रांतो से श्रमिक व स्पेशल ट्रेनों से आ रहे यात्रियों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु ट्रांजिट कैंप पर उचित माध्यम से भेजने के लिये ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को निर्देशित किया गया। तत्पश्चात सड़को पर बेवजह व बिना मास्क लगाये लोगों की थाना खलीलाबाद क्षेत्रांतर्गत मधुकुंज चैराहा व थाना बखिरा क्षेत्रांतर्गत बखिरा चैराहा पर चेकिंग की गयी व बिना मास्क लगाकर निकले लोगों से जुर्माना वसूल करने के लिए संबंधित को निर्देशित किया गया, तथा लोगों को मास्क भी वितरित किया गया। बिना मास्क लगाने वालों को सख्त हिदायत दी गयी कि घर से बाहर बिना मास्क के ना निकलें, नियमों का बार-बार उल्लंघन पर वाहन का लाइसेंस निरस्त कर दिया जायेगा। थाना बखिरा क्षेत्रांतर्गत हाटस्पाट घोषित ग्राम तिघरा का निरीक्षण किया गया, तथा गांव के लोगों से अपील की गयी कि लोग अपने-अपने घरों मे शारीरिक दूरी बनाकर रहें। पुलिस अधीक्षक द्वारा हाटस्पाट स्थल पर तैनात पुलिस बल को आवश्यक अहतियात बरतते हुए सुरक्षा उपकरणों के साथ कर्तव्य निर्वहन करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह ने निरीक्षण के क्रम बखिरा थाना क्षेत्र के भड़ारी में होम क्वारंटाइन को चेक किया।

Advertisement

Related posts

डीएम ने नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए परीक्षा केंद्र का किया निरीक्षण, स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं केन्द्र व्यवस्थापकों को दिया ये निर्देश

Sayeed Pathan

Santkabir Nagar: कोतवाली पुलिस ने, नाबालिग लड़की को बहका फुसलाकर दुष्कर्म करने के मामले में वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Sayeed Pathan

आश्रम पद्धिति विद्यालय संतकबीरनगर में आयोजित हुआ विधिक जागरूकता शिविर

Sayeed Pathan
error: Content is protected !!