Advertisement
संतकबीरनगर

गर्भवती महिला की मौत की सूचना देने पर मिलेंगे 1000 रुपए:: सीएमओ संतकबीरनगर

  1. मृत्यु के 24 घण्टे के अन्दर टोल फ्री नम्बर 104 पर देनी होगी सूचना
  2. प्रसव पूर्व या बाद में होने वाली मौत की सूचना देना होगा आवश्यक  

संतकबीरनगर .l मातृ मृत्यु दर को कम करने के लिए स्वास्थ्य विभाग गर्भवती की प्रसव से पूर्व या प्रसव के दौरान होने वाली मौत की सूचना देने वाले को एक हजार रुपये की राशि दी जाएगी। मातृ मृत्यु की रिपोर्टिंग में गुणात्मक सुधार के लिए यह कदम उठाया गया है। इसकी सूचना आशा या आंगनबाड़ी कार्यकर्ता या फिर समुदाय का कोई भी आम आदमी दे सकेगा। सिर्फ टोल फ्री नंबर 104 पर इसकी सूचना मान्य होगी।

Advertisement

यह जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ इन्द्र विजय विश्वकर्मा ने बताया कि व्यक्ति को महिला का नाम, आयु, पति का नाम और घर का पता बताना होगा। प्रथम सूचना देने वाले व्यक्ति को यह धनराशि उसके बैंक खाते में आनलाइन ट्रांसफर की जाएगी। मातृ मृत्यु दर में प्रभावी कमी लाने के लिए यह पहल की गई है। मातृ मृत्यु की सूचना मिलने पर ब्लाक स्तर पर तैनात इंचार्ज मेडिकल आफिसर द्वारा एक हफ्ते के भीतर मौत के कारण सहित अपनी विस्तृत रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को दी जाएगी। विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम इसके उपाय खोजेगी और मातृ मृत्यु में कमी लाने के लिए प्रयास किए जाएंगे। अभी मातृ मृत्यु की सूचना ढंग से नहीं मिल पाती। वर्तमान सत्र में जिले में कुल 13 मातृ मृत्यु रिपोर्ट की गयी है तथा उनकी समीक्षा भी कर ली गयी है।

Advertisement

             मातृ मृत्यु दर में आ रही है कमी – संगीता

जिला मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता संगीता बताती हैं कि एक लाख महिलाओं में से कितनी महिलाओं की प्रसव पूर्व या प्रसव के बाद मौत हुई, उसे मातृ मृत्यु दर कहते हैं। रजिस्ट्रार जनरल आफ इंडिया के आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2014-16 तक मातृ मृत्यु दर 201 थी। यानी एक लाख महिलाओं में से 201 की मौत हुई थी। फिर वर्ष 2016 से वर्ष 2018 में यह घटकर 197 हो गई। सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना के तहत गर्भवती को कई लाभ दिए जा रहे हैं। मातृ मृत्यु व नवजात शिशु की मृत्यु में कमी लाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। गर्भवती होने के छह महीने बाद से लेकर बच्चे के जन्म के छह महीने बाद तक इलाज, दवा व अन्य स्वास्थ्य सुविधाएं मुफ्त दी जाती हैं।

Advertisement

24 घंटे के अंदर देनी होगी मातृ मृत्यु की सूचना

जिला मातृ स्वास्थ्य परामर्श दाता ने बताया  कि सुमन कार्यक्रम के तहत शत-प्रतिशत मातृ मृत्यु दर की रिपोर्टिंग का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए सबसे पहले मातृ मृत्यु की सूचना देने वाले व्यक्ति को एक हजार रुपये प्रोत्साहन राशि के रूप में दी जाएगी। इसके संबंध में किसी प्रकार की परेशानी होने पर 104 टोल फ्री नंबर कॉल कर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। यह सूचना 24 घण्टे के अन्दर देनी होगी। महिला की उम्र 15 से लेकर 49 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

Advertisement

Related posts

संसोधित खबर-: 08 नवम्बर से 22 नवम्बर तक इन स्थानों पर लगेगा शिकायत निवारण कैम्प

Sayeed Pathan

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में,अवैध शराब निष्कर्षण, बिक्री के खिलाफ चला अभियान, 140 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद, 16 अभियुक्त गिरफ्तार, 02 कुंतल लहन व शराब बनाने की भट्ठी को किया गया नष्ट

Sayeed Pathan

वैक्सीनेशन में अब ’15 के पहले 15 पार’ की चलेगी रणनीति

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!