Advertisement
संतकबीरनगर

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में अंतर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक संपन्न

फाइल फोटो-रवीश गुप्ता जिलाधिकारी संतकबीरनगर

संत कबीर नगर । जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत आगामी 01 जुलाई 2020 से 31 जुलाई 2020 तक चलाये जाने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान के द्वितीय चरण का आयोजन से संबंधित अन्तर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक जिलाधिकारी सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जानकारी दी गयी की मा0 मुख्यमंत्री जी के निर्देश के क्रम में आगामी जुलाई माह में स्वास्थ्य कर्मियों/आशा के द्वारा पुनः जनपद में घर-घर जा कर संचारी रोगों (जे0ई0एवंए0ई0एस0) तथा कोविड-19 से बचाव, लक्षण एवं सावधानियां बरतने संबंधि जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। जिलाधिकारी श्री गुप्ता ने जे0ई0, ए0ई0एस0 तथा कोविड-19 से संबंधित अभियान को शत प्रतिशत सफल बनाने में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से जुडे़ विभागों जिसमें मुख्य रूप से जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग से समन्वयता बनाये रखते हुए जनपद के हर घर तक जागरूकता अभियान को पहॅुचायें। मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 हरगोविन्द सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ए0ई0एस0 की बीमरी ज्यादातर 15 वर्ष तक के बच्चों में होती है। इससे बचने के लिए साफ पानी पीये तथा शौचालय का इस्तेमाल करें। घरों में/आस-पास मच्छर, चूहा, छछूंदर, सुअर, आदि को न आने दे। कोविड-19  चूंकि अभी तक लाइलाज है अतः इससे बचने के लिए मास्क का प्रयोग करें, समय-समय पर हाथ को साफ पानी एवं साबून से धुलते रहें तथा आवश्यकतानुसार सेनिटाइजर का भी इस्तेमाल करें। सोशल डिस्टेसिंग बनाये रखना नितान्त आवश्यक है।

Advertisement

उन्होंने बताया कि कोविड-19/कोरोना संक्रमण के प्रति 65 वर्ष की आयु से अधिक एवं दिल, गुर्दा, रक्तचाप, आदि बीमारियों से संक्रमित लोग एवं 10 वर्ष से छोटे बच्चें अधिक संवेदनशील होते है।

बैठक के अगले चरण में जिलाधिकारी श्री गुप्ता ने जिला स्वास्थ्य समिति के शासी निकाय के बैठक की अध्यक्षता करते हुए विगत बैठक के अनुपालन की समीक्षा सहित जननी सुरक्षा योजना, आशाओं का भुगतान, प्रधानमंत्री मातृ बन्दन योजना, राष्ट्रीय अद्यता निवारण कार्यक्रम के तहत जनपद में संचालित योजनाओं सहित विभिन्न विन्दुओं की विस्तृत समीक्षा किया तथा आवश्यकतानुसार सम्बंिधत अधिकारियों को मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देश भी दिये। बैठक में जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, सहित अन्य स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारीगण एवं चिकित्सक उपस्थित रहें।

Advertisement

Related posts

डॉ उदय प्रताप ने किया कई गाँव का दौरा जरूरतमंदों को दी आर्थिक सहायता

Sayeed Pathan

SANTKABIR NAGAR: ख़लीलाबाद तहसील अंतर्गत उसका खुर्द में बनेगा, मुख्यमंत्री कंपोजिट विद्यालय, डीएम ने 10 एकड़ भूमि चिन्हित कर शासन को भेजा प्रस्ताव

Sayeed Pathan

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस क्विज प्रतियोगिता में विजेता बच्चों को प्रधानाचार्य के द्वारा मिला पुरस्कार

Sayeed Pathan
error: Content is protected !!