Advertisement
राजनीतिदिल्ली एन सी आर

प्रियंका गांधी ने डॉ कफ़ील खान की रिहाई के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखा पत्र,गुरु गोरक्षनाथ की कविता की दिलाई याद

  • संवेदनशीलता का परिचय दे सरकार, डॉ कफील को न्याय मिले: प्रियंका गांधी
  • डॉ कफ़ील ने कठिन परिस्थितियों में निःस्वार्थ भाव से सेवा की: प्रियंका गांधी

दिल्ली लखनऊ, । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी ने मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर डॉ कफील खान के साथ न्याय करने की अपील की है।

पत्र में महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी ने लिखा है कि मैं डॉक्टर कफ़ील खान का मामला आपके संज्ञान में लाना चाहती हूँ। वे अब तक लगभग 450 दिन से ज्यादा जेल में गुजार चुके हैं। डॉ कफ़ील ने कठिन परिस्थितियों में निःस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा की है।

Advertisement

उन्होंने पत्र में कहा है कि मुझे उम्मीद है कि आप अपनी संवेदनशीलता का परिचय देते हुए डॉ कफ़ील को न्याय दिलवाने का पूरा प्रयास करेंगे।

पत्र के अंत में उन्होंने गुरु गोरखनाथ जी की सबदी का हवाला देते हुए लिखा है कि आपको मेरे इस निवेदन को मानने के लिए ये पंक्तियां प्रेरित करेगी-

Advertisement

*मन में रहिणाँ, भेद न कहिणाँ*
*बोलिबा अमृत वाणी*
*अगिला अगनी होईबा*
*हे अवधू तौ आपण होईबा पाणीं*

पत्र में इन पंक्तियों का भावार्थ लिखा है कि किसी से भेद न करो, मीठी वाणी बोलो। यदि सामने वाला आग बनकर जला रहा है तो हे योगी तुम पानी बनकर उसे शांत करो।

Advertisement

Related posts

“शिव काली मंदिर” शास्त्री नगर पर धूमधाम से दीप दान का किया गया आयोजन, सैकड़ो लोगों को सम्मानपत्र से किया गया सम्मानित

Sayeed Pathan

सहकारिता के क्षेत्र में विश्‍व की सबसे बड़ी “अन्‍न भंडारण योजना” को मंजूरी, हर ब्लॉक में बनेगा गोदाम

Sayeed Pathan

सियासी महाभारत में सत्य की जीत होगी, यूपी में बनेगी कांग्रेस की सरकार: भूपेश बघेल

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!