Advertisement
अपराधउतर प्रदेश

सहारनपुर पुलिस ने पांच शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, कब्ज़े से अवैध असलाह-कारतूस सहित 3 रुपये के चोरी के माल बरामद

सहारनपुर । सहारनपुर के थाना नागल पुलिस ने मुठभेड के दौरान शातिर चोर गिरोह के 05 शातिर चोरों को  गिरफ्तार किया है और इनके कब्जे से 03 लाख रूपये से ज्यादा का चोरी के माल, सहित अवैध असलाह, तथा कारतूस भी बरामद किया है ।

अवगत कराना है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, सहारनपुर द्वारा निर्गत आदेशो निर्देशो के अनुपालन मे तथा क्षेत्राधिकारी देवबन्द के निकट पर्यवेक्षण मे सदिग्ध व्यक्ति/वाहनो की चैकिग के दौरान थाना नागल पुलिस द्वारा दिनांक 08.02.22 को समय करीब 14.00 बजे सीडकी झबरेडा रोड पर ग्राम नन्दनपुर चौराहे से चैकिंग के दौरान पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से तमन्चो से फायर करके भागने की कोशिश करते समय पुलिस मुठभेड मे शातिर चोरो के गिरोह मे सम्मिलित अभियुक्तों

Advertisement

1. तनवीर उर्फ मोनू पुत्र इकराम निवासी ग्राम झबीरण थाना सरसावा, सहारनपुर

2. अरशद पुत्र मजार हसन निवासी ग्राम झबीरण थाना सरसावा, सहारनपुर

Advertisement

3. इमरान पुत्र इलियास निवासी ग्राम नसीरपुरा थाना सरसावा, सहारनपुर

4.सावेज पुत्र खालिद निवासी ग्राम शहापुरा थाना चिलकाना, सहारनपुर

Advertisement

5. आशिक पुत्र रियासत निवासी मौहल्ला मौहम्मद गौरी कस्बा व थाना गंगोह, सहारनपुर (चालक)

गाडी महिन्द्रा बुलेरो पीकअप रजिस्ट्रेशन नं0 PB-10 HJ-9786 जिसमे चोरी के 75 चीनी के कटटे लदे है जिनकी बाजरू कीमत करीब 3 लाख रूपये है एंव अवैध अस्लाह 01तमन्चा 315 बोर मय, एक जिन्दा कारतूस, एक खोखा कारतूस 315 बोर, एक तमन्चा 12 बोर मय, एक जिन्दा कारतूस, एक खोखा कारतूस 12 बोर, एक मो0सा0 सीडी-100 रजि0 न0 यूके-08ए-2576 सहित गिरफ्तार किया गया । पूछताछ पर अभियुक्तो द्वारा इकबालपुर शुगर मिल थाना भगवानपुर हरिद्वार उत्तराखण्ड के गोदाम से करीब 400-500 चीनी के कटटे चोरी करना बताया फिर भी गहनता से पूछताछ कर अभियुक्तो के अपराधिक इतिहास के बारे मे जानकारी की जा रही है । अभियुक्तगणो को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा ।

Advertisement

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पताः-
1. तनवीर उर्फ मोनू पुत्र इकराम निवासी ग्राम झबीरण थाना सरसावा, सहारनपुर ।
2. अरशद पुत्र मजार हसन निवासी ग्राम झबीरण थाना सरसावा, सहारनपुर ।
3. इमरान पुत्र इलियास निवासी ग्राम नसीरपुरा थाना सरसावा, सहारनपुर ।
4.सावेज पुत्र खालिद निवासी ग्राम शहापुरा थाना चिलकाना, सहारनपुर।
5. आशिक पुत्र रियासत निवासी मौहल्ला मौहम्मद गौरी कस्बा व थाना गंगोह, सहारनपुर। (चालक)

बरामदगी का विवरणः-
1-गाडी महिन्द्रा बुलेरो पीकअप रजिस्ट्रेशन न0 PB-10 HJ-9786
2-75 चीनी के कटटे लक्ष्मी धनश्री एग्रो प्राइवेट लिमिटिड मार्का इकबालपुर हरिद्वार बाजारू कीमत करीब 3 लाख रूपये
3-एक तमन्चा 315 बोर मय एक जिन्दा कारतूस व एक खोखा कारतूस 315 बोर
4- एक तमन्चा 12 बोर मय एक जिन्दा कारतूस व एक खोखा कारतूस 12 बोर
5-एक मोटर साईकिल सीडी-100 रजि0 न0 यूके -08-ए-2576

Advertisement

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1-उ0नि0 इन्द्रजीत सिह थाना नागल जनपद सहारनपुर।
2-उ0नि0 धीरज तोमर थाना नागल जनपद सहारनपुर ।
3- है0का0 363 धनपाल सिह थाना नागल सहारनपुर।
4-है0का0 12 जयबीर सिह थाना नागल जनपद सहारनपुर।
5-का0 171 जयबीर सिह थाना नागल जनपद सहारनपुर।
6-का0 1456 कृष्णपाल सिह थाना नागल जनपद सहारनपुर।(चालक)
7-का0 2258 पुष्पेन्द्र सिह थाना नागल जनपद सहारनपुर ।

Advertisement

Related posts

अब काशी और मथुरा है हमारा एजेंडा , इसके लिए देना पड़ेगा बड़ा बलिदान-: विनय कटियार

Sayeed Pathan

अतीक और अशरफ के हत्यारों से पुलिस ने 17 घण्टों में पूछे ये 22 सवाल

Sayeed Pathan

मेंहदावल पुलिस ने दीमापार व पड़री में हुई चोरी का किया पर्दाफाश, चोरी किए गए समान व 37 ग्राम नशीला पाउण्डर के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!