Advertisement
संतकबीरनगर

अपर जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित, विभिन्न कार्यालयों किया निरीक्षण, दिया ये आवश्यक निर्देश

संत कबीर नगर । जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह द्वारा शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित विभिन्न विभागों के कार्यालयों का निरीक्षण किया गया।

अपर जिलाधिकारी के निरीक्षण के समय विभिन्न विभागों यथा जिला बाल संरक्षण इकाई, जिला सेवायोजन, बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी, जिला प्रोबेशन, अभिहित अधिकारी व जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालयों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी ने कार्यालयों में उपस्थित पंजिका, रख-रखाव पंजिका एवं कार्यालय में साफ-सफाई व्यवस्था आदि का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। निरीक्षण के क्रम में कार्यालय जिला बाल संरक्षण इकाई में कार्यरत परामर्शदाता सरिता सिंह, समाजिक कार्यकर्ता राना परवीन, सतीश कुमार, वैभव श्रीवास्तव, स0सहा0आ0प्र0प्रचालक विजय कुमार, आउटरीच कार्यकर्ता वीरेन्द्र कुमार, सीताराम अनुपस्थित पाये गये। निरीक्षण के इसी क्रम में जिला सेवायोजन कार्यालय में कार्यरत जिला सेवायोजन अधिकारी के साथ-साथ कनिष्ठ सहायक अमित रावत भी अनुपस्थित पाये गये। बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी कार्यालय में कार्यरत पेशी कानूनगो उमाशंकर राव, चकबन्दीकर्ता माखन लाल, भागीरथी एवं चकबन्दी लेखपाल शैलेश कुमार तथा संजीव कुमार अनुपस्थित पाये गये। इसी क्रम में जिला प्रोबेशन कार्यालय के निरीक्षण के दौरान लिपिक अशोक कुमार सिंह विगत दिनांक 25 अप्रैल 2022 से लगातार अनुपस्थित पाये गये। इसी प्रकार कार्यालय अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा में कार्यरत कनिष्ठ सहायक अमित कुमार अनुपस्थित पाये गये।

Advertisement

अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने विभिन्न कार्यालयों में निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये गये अधिकारियों/कर्मचारियों के कार्य प्रणाली एवं लापरवाही पर नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल उन्हें स्पष्टीकरण दने का निर्देश दिया है। उन्होंने सम्बंधित कार्यालयाध्यक्षों को उनके मातहत कर्मचारियों से स्पष्टीकरण प्राप्त करते हुए उसे प्रस्तुत करने का भी निर्देश दिया है।

Advertisement

Related posts

सर्विलांस टीम द्वारा गुमशुदा 12 मोबाइलों को कीमत लगभग 1.5 लाख रुपये को किया गया बरामद, होली पर्व पर मोबाइल पाकर आवेदकों के खिले चेहरे

Sayeed Pathan

संतकबीरनगर पुलिस के सराहनीय कार्य: नाबालिग को बहला फुसलाकर भगा ले जाने व दुष्कर्म के मामले मे वाँछित अभियुक्त गिरफ्तार

Sayeed Pathan

एक सवाल: संतकबीरनगर के डीएम और एसपी ने “नहीं दी” ईद की शुभकामनाएं, आखिर क्या था कारण

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!