Advertisement
उतर प्रदेशटॉप न्यूज़लखनऊ

लखनऊ से हवाई जहाज का तेल लेकर निकला टैंकर पलटा, पेट्रोल लूटने की मची होड़

लखनऊ। लखनऊ से वाराणसी के लिए हवाई जहाज का तेल लेकर निकला टैंकर सुलतानपुर जनपद के बधुआकलां के निकट हाइवे पर पलट गया।  इसके बाद मौके पर पेट्रोल को लूटने की होड़ मच गई। लोग गैलन में पेट्रोल भरकर ले जाते दिखे। तेल से भरे टैंकर के पलटने पर पुलिस और फायर सर्विस के अधिकारी पहुंचे। बीती रात से बुधवार की सुबह चार बजे तक फायर सर्विस के अधिकारी मौके पर डटे रहे और हाइड्रा मशीन से टैंकर को सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया गया।

अग्निशमन द्वितीय अधिकारी गिरीवर प्रसाद ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि एचआर 55 एपी 7411 नम्बर का टैंकर के पलटने की सूचना मिली। इसके बाद मौके पर पहुंचने पर टैंकर से तेल को बहता हुआ पाया गया। किसी प्रकार से आग न लग जाये, इसके लिए तत्काल कम्पाउंड लाकर तेल के ऊपर छिड़काव किया गया।

Advertisement

उन्होंने बताया कि तेल को ऑक्सीजन न मिले, इस कारण कम्पाउंड से तेल को ढका गया। मौके पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी संजय शर्मा भी मौजूद रहे। उनके निर्देश पर मौके पर तीन फायर सर्विस वाहनों को बुलाया गया। आपात स्थिति से निपटा जा सके। टैंकर को उठाने के लिए भोर के वक्त हाइड्रा मशीन मौके पर आयी। जिसके बाद एक घंटे की मशक्कत के बाद टैंकर को सुरक्षित किया जा सका।

उन्होंने बताया कि जिले के अलीगंज ग्रामीण क्षेत्र में हुए घटनाक्रम की जानकारी लखनऊ स्थित अग्निशमन मुख्यालय को दे दी गयी है। साथ ही टैंकर के चालक नीरज के पैर पर चोट आयी है, जिसे स्थानीय पुलिस की मदद से अस्पताल भेजा गया है। सुबह के वक्त कागजी कार्यवाही पूरी की गयी है।

Advertisement

Related posts

800 करोड़ का सालाना बजट…किसी बड़े आदमी को सजा हुई क्या, जवाबदेही कैसे तय हो; आईएएस अशोक खेमका ने ट्वीट कर CBI पर उठाए सवाल

Sayeed Pathan

संतकबीरनगर संदेश::सड़क हादसों के मद्देनजर, जिलाधिकारी व एसपी ने शुरू की वाहन रफ़्तार की जांच, टेमा से मगहर तक रोज़ चलेगी जांच

Sayeed Pathan

यूआईडीएआई भर्ती 2024:: भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण में वरिष्ठ खाता अधिकारी और लेखाकार की भर्ती, आवेदन के लिए जानिए पूरा प्रोसेस

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!