- रोहमा शुगर इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड बस्ती जनपद की किसानों और युवाओं को करेगी खुशहाल
- नई चीनी मिल कंपनी का हुआ रजिस्ट्रेशन
- जी मल्टी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड ने उठाया इतिहासिक कदम
बस्ती । जनपद सहित यूपी की बन्द पड़ी चुनिंदा चीनी मिल के दिन बहुरने वाले हैं, और अगर सब कुछ ठीक रहा तो गन्ना किसान और मजदूरों के सुनहरे भविष्य भी उज्ज्वल होगा ।
इसके लिए बस्ती के युवा कमरुद्दीन पुत्र जलालुद्दीन ने कमर कस ली है और शुगर उद्योग जगत में दस्तक देने के लिए भारत सरकार के कारपोरेट मंत्रालय में रोहमा शुगर इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के नाम से नई कंपनी का रजिस्ट्रेशन करवा लिया है और आने वाले समय में यह कंपनी पूरे उत्तर प्रदेश में बंद पड़ी चीनी मिल चलाने और नई चीनी मिल लगाने की योजना पर काम करेगी ।
आपको बतादें कि बस्ती जनपद के पेडरिया थाना पैकोलिया निवासी कमरुद्दीन पुत्र जलालुद्दीन कम समय में ही जी मल्टी सर्विस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की स्थापना करके कम समय में ही प्रगति ऊंचाइयों को छूने का काम किया है, और सैकड़ों युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया है , कमरूदीन ने बताया कि मेरी मंशा है कि उत्तर प्रदेश के गन्ना किसान और युवाओं को रोजगार देना।
कमरुद्दीन ने बताया कि बस्ती जनपद की बंद पड़ी दो चीनी मिलें खरीदने की योजना हम बना रहे हैं, इसके लिए हमने नई कंपनी रोहमा शुगर प्राइवेट लिमिटेड का रजिस्ट्रेशन करा कर अपने आगे की योजनाओं पर काम शुरू कर दिया हूँ ।
आपको मालूम हो कि वर्ष 2018 से वाल्टरगंज चीनी मिल बंद चल रही है जिसको बेचने की प्रक्रिया अंतिम दौर में है सब कुछ ठीक रहा तो आने वाले समय में वाल्टरगंज चीनी मिल को रोहमा शुगर प्राइवेट लिमिटेड चला सकती है। इस संबंध में कंपनी के एमडी कमरुद्दीन जलालुद्दीन ने बताया कि बस्ती जनपद की दो चीनी मिल बस्ती और वाल्टरगंज को खरीदने की प्रक्रिया अंतिम दौर में चल रही है क्योंकि चीनी मिल चलाने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो इसलिए नई कंपनी की स्थापना की गई है और सरकार द्वारा जो नियम और कानून तय किए गए हैं उसका पालन करते हुए कंपनी का रजिस्ट्रेशन पूरा करा लिया गया है जिससे कि आने वाले समय में चीनी मिल संचालन में किसी प्रकार का कोई कानूनी अड़चन सामने ना आए ।
उन्होंने यह भी बताया कि बस्ती चीनी मिल चलने योग्य नहीं है इसलिए उसे समाप्त करके भविष्य में नया उद्योग लगाने का योजना बना रहे हैं साथ ही वाल्टरगंज चीनी मिल नई कंपनी द्वारा पूरी क्षमता से चलाने की योजना चल रही है क्षेत्र के गन्ना किसानों और मजदूरों का बकाया भुगतान मिल की खरीद प्रक्रिया पूरी होते ही कर दिया जाएगा
और इसके साथ ही साथ उत्तर प्रदेश में बंद पड़े चीनी मिलों के चलाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार से वार्ता करके नई कंपनी को देने की मांग किया जाएगा जिससे कि उत्तर प्रदेश का गन्ना किसान और युवा इसका सीधा लाभ उठा सकें । क्योंकि मैं बस्ती जनपद का रहने वाला हूं इसलिए बस्ती जनपद में नई चीनी मिल स्थापित करने या बंद पड़ी चीनी मिल को चलाने का संकल्प किया है और जिस में जनपद के लोगों का बहुत बड़ा सहयोग है।