नई दिल्ली । दिल्ली के भजनपुरा इलाके में बुधवार को हुए एक बड़े हादसे में एक इमारत अचानक ढह गई। हादसे में अभी तक किसी के दबने, घायल होने या मौत की जानकारी नहीं है। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी। इसके बाद मौके पर पुलिस-प्रशासन के अफसर पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू की। संयोग अच्छा था कि इमारत खाली थी।
तीन मंजिला इमारत के ऊपरी तल पर एक परिवार रहता था। नीचे के तल पर मोबाइल और घड़ी की दुकानें थीं। बुधवार को इमारत की टाइल्स गिरने और दरारें दिखने पर उसमें रहने वाले लोग वहां से हट गये थे।
Advertisement
दोपहर करीब तीन बजे इमारत भरभराकर गिर पड़ी। इमारत के गिरते ही आसपास के लोग दहशत में इधर-उधर भागने लगे। हादसे में मोबाइल और घड़ी की दुकानों को भारी नुकसान होने की आशंका है।
Advertisement