नई दिल्ली । भाजपा नेता और सांसद मनोज तिवारी ने मुख्यमंत्री केजरीवाल से पूछा है आखिर मनीष सिसोदिया को किससे खतरा है जब “दिल्ली की जेलें दिल्ली सरकार के अधीन आती हैं, उन्होंने कहा मनीष सिसोदिया अरविंद केजरीवाल के कई राज जानते हैं। उनके अपने सहयोगी मनीष सिसोदिया को जेल के अंदर जान का खतरा कैसे हो सकता है? क्या मनीष सिसोदिया के खिलाफ साजिश रच रहे हैं अरविंद केजरीवाल?”
पूछा- क्या रहस्य उजागर होने के डर से केजरीवाल बना रहे साजिश?
उन्होंने पूछा, “क्या अरविंद केजरीवाल मनीष सिसोदिया को उनके रहस्यों का खुलासा करने से रोकने के लिए उन्हें मारने की साजिश रच रहे हैं?” कहा की ऐसी धारणा बनाई जा रही है कि मनीष सिसोदिया को बीजेपी से खतरा है। मैं जेल अधिकारियों से मनीष सिसोदिया को सर्वोत्तम संभव सुरक्षा प्रदान करने की अपील करता हूं।
आम आदमी पार्टी (आप) ने बुधवार को तिहाड़ जेल में पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई और आरोप लगाया कि उन्हें अन्य अपराधियों के साथ रखा जा रहा है। जेल अधिकारियों ने इस आरोप को खारिज कर दिया है।
सौरभ भारद्वाज बोले- सिसोदिया को अपराधियों के साथ रखा गया है
इससे पहले आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि सिसोदिया को जेल में ‘विपश्यना प्रकोष्ठ’ में रखने से इनकार कर दिया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘मनीष सिसोदियों को जेल के विपश्यना प्रकोष्ठ में रखने का अनुरोध किया गया था जिसकी मंजूरी अदालत ने दी थी, लेकिन इसके बावजूद उन्हें जेल संख्या एक में अपराधियों के साथ रखा जा रहा है। केंद्र को इसका जवाब देना चाहिए।’’ वरिष्ठ आप नेता संजय सिंह ने भारतीय जनता पार्टी और केंद्र पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वे सीबीआई तथा ईडी जैसी केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रहे हैं।
AAP नेता ने कहा- नफरत से भरे हैं भाजपा और केंद्र
उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा और केंद्र नफरत से भरे हैं और वे केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रहे हैं। हर दूसरे दिन विपक्षी नेताओं पर सीबीआई और ईडी के छापों की खबरें आती हैं। भाजपा को शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी और देश की समग्र प्रगति की बिल्कुल भी चिंता नहीं है।’’
सिंह ने आरोप लगाया कि सिसोदिया को जेल में खूंखार अपराधियों के साथ रखा गया है और पार्टी नेताओं को उनकी सुरक्षा की चिंता है। उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘मनीष सिसोदिया को जेल में खूंखार अपराधियों के साथ रखा गया है और हमें चिंता है कि उनकी जान को वहां खतरा है।’’
जेल अधिकारियों के अनुसार अलग कोठरी होने से उनके लिए बिना अवरोध के ध्यान लगाना या अन्य ऐसी गतिविधियां करना संभव है। एक अधिकारी ने कहा, ‘‘उनकी सुरक्षा के लिए जेल नियमों के अनुसार सभी बंदोबस्त किये गये हैं। उन्हें जेल में रखने को लेकर किसी भी तरह का आरोप बेबुनियाद है।’’