लखनऊ । राष्ट्रीय मासिक पत्रिका मीडिया मंच के रजत जयंती अंक का विमोचन सोमवार को अपर मुख्य सचिव आवास एवं शहरी नियोजन नितिन रमेश गोकर्ण ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मीडिया मंच में विभिन्न विषयों पर लेखों, रिपोर्ट व विश्लेषण के साथ राज्य सरकार के अच्छे कार्यों का भरपूर विवरण मिलता है। पत्रिका में अधिकारियों के अच्छे कार्यों की जानकारी को नियमित रूप से स्थान दिया जाता है। उन्होंने कहा कि मीडिया मंच एक ऐसी समाचार पत्रिका है जिसे पढ़कर सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
इस मौके पर मीडिया मंच के संपादक टीबी सिंह ने कहा कि बीते पच्चीस साल से पत्रिका का नियमित प्रकाशन बिना किसी व्यावसायिक या कारपोरेट घराने की मदद के केवल पत्रकारों के सक्रिय सहयोग से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पत्रिका में ज्यादा से ज्यादा सकारात्मक विषयों पर लेखों का प्रकाशन किया जाता है और देश व प्रदेश के प्रख्यात पत्रकार इसमें लिख रहे हैं। टीबी सिंह ने कहा कि जल्द ही मीडिया मंच के रजत जयंती के मौके पर वरिष्ठ पत्रकारों व समाज के लिए अच्छा कार्य कर रहे युवा अधिकारियों के सम्मान का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार श्री सिद्धार्थ कलहंस , वरिष्ठ पत्रकार श्री उत्कर्ष सिन्हा , श्री अन्थोनी सिंह , श्री प्रभ प्रीत सिंह व श्री वीरेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।