बांदा। बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी की मौत हो गई है। जेल में तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें दुर्गावती मेडिकल कॉलेज लाया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
मेडिकल बुलेटिन में कहा, ”आज सायं लगभग 8:25 बजे सिद्धदोष / विचाराधीन बंदी मुख्तार अंसारी पुत्र सुभानल्लाह उम्र लगभग 63 वर्ष को जेल कार्मिकों द्वारा रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज, बांदा के आकस्मिक विभाग में उल्टी की शिकायत एवं बेहोशी की हालत में लाया गया.”
अस्पताल ने कहा कि मरीज (मुख्तार अंसारी) को 09 डॉक्टर्स की टीम द्वारा तत्काल चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध करायी गयी. भरसक प्रयासों के बावजूद हार्ट अटैक के कारण मरीज की मृत्यु हो गई.
पिछले दिनों भी अस्पताल में कराया गया था भर्ती
मुख्तार अंसारी को मंगलवार तड़के भी राजकीय रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया था. हालांकि उन्हें देर शाम अस्पताल से छुटटी दे दी गयी थी और उन्हें फिर जेल भेज दिया गया था. मऊ से कई बार विधायक रह चुके मुख्तार अंसारी को विभिन्न मामलों में सजा सुनाई गई है और वह इस वक्त बांदा की जेल में बंद थे. अंसारी के खिलाफ उत्तर प्रदेश, पंजाब, नई दिल्ली और कई अन्य राज्यों में लगभग 60 मामले लंबित थे.
जेल में बंद गैंगस्टर मुख्तार अंसारी की मौत के बाद पूरे यूपी में दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 लागू कर दी गई है. वहीं मुख्यमंत्री ने लखनऊ में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की.